Pages

click new

Saturday, October 15, 2011

पुलिस कंट्रोल से खबर देने के बाद भी नहीं पकड़ाया ट्रक

toc news internet channal
ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति 
(बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)  ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
बैतूल जिला मुख्यालय से कंट्रोल रूम को एक जागरूक नागरिक ने सूचना दी कि बकरियों से भरा ट्रक नगर पालिका परिषद की फर्जी रसीद पर महाराष्ट्र का एक ट्रक सापना मिलानपुर से मुलताई की ओर निकल रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम से बकायदा मुलताई, पंखा और ससुन्द्रा थाने को वायरलैस मैसेज जाता है लेकिन हर जगह मात्र पांच - पांच सौ रूपए की सेवा शुल्क पर उक्त ट्रक चला जाता है और पुलिस कंट्रोल रूम को खबर तक देना उचित नहीं समझती है कि आखिर क्या हुआ? जब सबंधित थानो से पुछताछ की जाती है तो पता चलता है कि आंधप्रदेश गया बकरियों से भरा ट्रक सूचना मिलने के घंटे पहले ही चमत्कारिक ढंग से पुलिस को कथित रूप चकमा देकर चला गया है। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पता चलता है कि ट्रक का इंतजार पुलिस नहीं बल्कि नगर सैनिक करते है और हमेशा की तरह सेवा शुल्क से उपकृत होने के बाद ट्रक को बकायदा बिदा कर देते है। पुलिस यदि कहती है कि ट्रक में भरी बकरियां नहीं थी और न ट्रक महाराष्ट्र का था तो ऐसे में समाचार के साथ प्रकाशित छायाचित्र पुलिस की कथनी एवं करनी में अंतर को उजागर करते है। बैतूल जिले की पुलिस की नजर में बेजुबान बकरियों की कीमत मात्र पांच सौ रूपए है।

No comments:

Post a Comment