Pages

click new

Tuesday, October 4, 2011

जनसेवा करते-करते मंत्री हो गये एक करोड़ के कर्जदार

अब जनसेवाएं बंद करने का फैसला
toc news internet channal


भोपाल। सूबे के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को समाज की भलाई ने एक करोड़ रुपये का कर्जदार बना दिया है। करीब दस साल से कन्याओं की शादी जैसा पुनीत कार्य करने वाले भार्गव अब इसको भी बंद करने का मन बना चुके हैं। भार्गव सागर जिले के रहली-गढ़ाकोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं तथा शिवराज सिंह चौहान की सरकार में प्रभावशाली मंत्री हैं। वह हर साल गरीब लड़कियों की शादी अपने खर्च पर कराते रहे हैं। अब तक ऐसे कई विवाह समारोह आयोजित करवा चुके हैं। कन्या को अपने स्तर से वह लगभग 30 हजार रुपये का उपहार भी देते हैं। इसके अलावा अस्थि विसर्जन के लिए लोगों को वाहन उपलब्ध कराते हैं। राजधानी भोपाल के निजी अस्पतालों में वह अपने क्षेत्र के लोगों का इलाज अपने पैसे से कराते रहे हैं। भार्गव जनसेवा का यह काम कई सालों से करते आ रहे हैं। जनसेवा के चलते उन पर भोपाल के निजी अस्पतालों से लेकर कारोबारियों का लगभग एक करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है। बढ़ते कर्ज के चलते भार्गव ने कई जनसेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए उनकी ओर से पर्चे भी बाटे जा रहे हैं। इस पर्चे में लिखा है कि वह अब भोपाल के निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज कराने में असमर्थ हैं। पर्चे के अनुसार बरमान नदी में अस्थि विसर्जन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली वाहन सेवा भी इस साल दशहरे से बंद की जा रही है। इस सेवा पर प्रतिदिन चार हजार रुपये का खर्च आता है। तेरहवीं के लिए लोगों को दी जाने वाली सहायता भी अब संभव नहीं होगी, लेकिन सरकारी योजनाओं की मदद से जनसेवा का क्रम जारी रहेगा। भार्गव ने कहा कि वह कर्ज की अदायगी अपने वेतन व परिजनों की आय से करने की कोशिश करेंगे। साथ ही, सरकारी योजनाओं से क्षेत्रवासियों की हरसंभव मदद करेंगे। भार्गव रहली-गढ़ाकोटा क्षत्र से पिछले छह बार से विधायक चुने जाते रहे हैं। उनकी कार्यशैली हमेशा चर्चा में रही है। वह अपनी अक्खड़ छवि के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अपने खर्च पर जनसेवा बंद करने का फैसला लिया है।

No comments:

Post a Comment