Pages

click new

Friday, October 28, 2011

भा.ज.पा. के दिग्गज नेता विशाल पचौरी सहित बारह पर मामला दर्ज

षडय़ंत्र पूर्वक जे.डी.ए. की जमीन आवंटन करने पर लोकायुक्त ने सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला, जमीन आवंटन से जुड़े सभी आरोपी हुए मालामाल
प्रतिनिधि/ उदय सिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 9329848072
 
toc news internet channal
 
vishal pachori bjp
सिहोरा।  उल्लेखनीय है कि 5 माह पूर्व जेडीए के भू-अर्जन अधिकारी जी.एन.सिंह के खिलाफ प्रारंभ हुई। लोकायुक्त पुलिस की जांच में नया मोड़ आ गया है और अब लोकायुक्त ने जेडीए की जमीन षडय़ंत्र पूर्वक बिल्डर को आवंटन करने के मामले में पूर्व अध्यक्ष विशाल पचौरी समेत 12 लोगों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त पुलिस विगत 16 अक्टुबर को जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता विशाल पचौरी, तत्कालीन जेडीए सीईओ शिवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री टी.के.आनंद भू अर्जन अधिकारी जी.एन.सिंह, सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री एस.सी.जैन, के.एल. रंगवानी, टी.एनपीसी के संयुक्त संचालक एस.के.महावर, ईई श्याम मंडल, नगर निगम के भवन  अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ओएसिस बिल्ट मार्ट कम्पनी  के डायरेक्टर शंकर मंच्छवानी, वरूण गर्ग, और मनोज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कायम किया गया। इन आरोपियों पर पद का दुरूपयोग कर जमीन आवंटन कर शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाकर आय अर्जित करने के आरोप है। उल्लेखनीय है कि जी.एन.सिंह से जप्त फाइलों मे अवैध रूप से भूमि अधिग्रहित कर बिल्डरों को आवंटित की गई है, अत: लोकायुक्त ने संपूर्ण मामले की छान बीन की। लोकायुक्त निरीक्षक राजवर्धन माहेश्वरी के अनुसार उक्त सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) डी, 13 (2) एवं ताजीरात ए हिन्द की धारा 109,120 बी के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। अत: विस्तृत विवेचना में कई बिल्डरों व अधिकारियों को भांडा फूट हो सकता है।

No comments:

Post a Comment