Pages

click new

Wednesday, November 23, 2011

काले हिरण के शिकार का 3 वर्ष से फरार आरोपी पकड़ाया

सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम) 
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
 
गाडरवारा .विगत दिवस काले हिरण का षिकार करने वाले लिलवानी निवासी छोटे राजा उम्र 21 वर्ष को जिले के वनमंडलाधिकारी एच.ओ. शंखवार के निर्देशानुसार संयुक्त वनमंडलाधिकारी गाडरवाडा आर.के. चौरे, के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी एम.एल.पारे, द्वारा गठित टीम ने उक्त आरोपी छोटे राजा को लिलवानी ग्राम में स्थित उसी के गन्ने के खेत में गिरफ्तार किया।  उल्लेखनीय है कि वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3390/23 दिनांक 17.11.2008 धारा 2, 8, 9, 11, 40, 41, 42, 48, 51, 61, 62 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी छोटे राजा आ. सरदार सिंह कौरव के विरूद्व काले हिरण का षिकार करने का मामला कायम किया था। घटना विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 नवंबर 2008 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लिलवानी में आरोपी के गन्ने के खेत में  खुदाई कराई गई तो एक गड्डे में वन्यप्राणी काले हिरण की खाल जो करीब 10 दिन उम्र का था पाई गई। मौके पर गड्डे से सिर, खाल पूंछ सहित एवं तीन खुर दांतों सहित बाहर निकाला गया। प्रकरण की जांच करने पर आरोपी का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,8,9,11,40,41,42,48, 51,61,62 दंडनीय अपराध घटित पाये जाने पर छोटे राजा आ. सरदार सिंह कौरव के विरूद्व मामला कायम किया गया।  उक्त आरोपी विगत 3 वर्ष से फरार था जिसे गठित टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी एम.एल.पारे डिपो प्रभारी रमेश कुमार दुबे, वनरक्षक घनश्याम श्रीवास, योगेश वर्मा, सुरेश ठाकुर आदि ने पकड़ा।                

No comments:

Post a Comment