Pages

click new

Thursday, November 17, 2011

मदेरणा को एम्स ने बताया फिट, अब सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार









भंवरी देवी प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले के मुख्‍य आरोपी महिपाल मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट एम्‍स में पेश की थी। सीबीआई यह पता लगाना चाह रही थी कि कहीं सीबीआई की पूछताछ से बचने और गिरफ्तारी के डर से बीमारी का बहाना कर रहे हैं। एम्‍स की म‍ेडिकल टीम ने भी सीबीआई की इस सोच पर मुहर लगाते हुए महिपाल मदेरणा को पूरी तरह फिट करार दिया था। कुछ दिन पहले वे सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर के एक अस्‍तपाल में भर्ती हुए थे। जहां के डॉक्‍टरों ने उन्‍हें सीबीआई से पूछताछ के लिए अनफिट बताया था।

एम्‍स की रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो गई है कि महिपाल मदेरणा सीबीआई से बचने के लिए ही बीमारी का बहाना बना रहे हैं। गौरतलब है कि महिपाल मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट की जांच करने के लिए सीबीआई ने एम्‍स के डॉक्‍टरों की 3 सदस्‍यों की टीम गठित की है। जिसमें संजीव सांगवी, अरविंद जैन और नवीन किशोरी को शामिल किया गया है। अब सीबीआई उन्‍हें शुक्रवार को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है। इस दौरान महिपाल मदेरणा की गिरफ्तारी भी संभव है।

अब भंवरी देवी के प्रमुख आरोपी महिपाल मदेरणा सीबीआई पर अपना शिकंजा कसेगी। सीबीआई के पास महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी की सेक्‍स सीडी है। जिसमें मदेरणा भंवरी के साथ आपत्तिजनक अवस्‍था में नजर आ रहे हैं। भंवरी प्रकरण में मदेरणा के बाद सीबीआई लूनी विधायक मलखान सिंह विश्‍नोई से भी पूछताछ कर सकती है जिसकी सेक्‍स सीडी भंवरी देवी को मिली है।



No comments:

Post a Comment