Pages

click new

Tuesday, November 29, 2011

मप्र विधानसभा में विजवर्गीय की टिप्पणियों पर हंगामा


भोपाल। शिवराज सरकार पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के तीखे आरोपों के बचाव में तूफानी भाषण दे रहे उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दो टिप्पणियों पर आज विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। एक टिप्पणी उन्होंने खुद वापस ली और दूसरी पर उन्हें अध्यक्ष के आदेश पर खेद जताना पड़ा।
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जब विजयवर्गीय ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के पुत्र का नाम लिए बगैर कहा कि आपका बेटा मुंबई में क्या कर रहा है वह भी हमें मालूम रहता है हमें।
विजयवर्गीय की एक टिप्पणी पर कांग्रेस के विधायकों ने भारी हंगामा किया। अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने इसे कार्यवाही से निकाल दिया। विपक्षी सदस्य विजयवर्गीय से माफी मंगवाने की मांग करने लगे। उन्होंने शब्द वापस लेने की घोषणा की, लेकिन कांग्रेस विधायक शांत नहीं हुए। अजय सिंह ने कहा कि विजयवर्गीय खुद को बुद्धिजीवी, शालीन, अध्ययनशील बताना चाहते हैं, लेकिन स्तरहीन बात कही है। मेरा लड़का मुंबई में अभिनेता है, उसका नाम लेते हुए कहा है।

अध्यक्ष रोहाणी ने बताया कि टिप्पणी विलोपित कर दी गई है। सिंह ने कहा कि मैं विलोपन नहीं चाहता ताकि आने वाली पीढ़ी देखे कि कैलाश विजयवर्गीय खुद कितने स्तर का भाषण देते थे। इस बीच कांग्रेस के कई विधायक बोलने लगे विजयवर्गीय ने इसी दल के शिवनारायण मीणा को इंगित कर तल्ख बात कह दी, इससे उत्तेजित विपक्ष खेद जताने की मांग करने लगा। विजयवर्गीय ने खेद व्यक्त किया। वे कहने लगे कि मां भी बेटे का जुम्मा लेती है। इस पर अध्यक्ष रोहाणी ने कहा कि बात आगे मत बढ़ाइए।
अध्यक्ष ने भोजन अवकाश का समय हो जाने पर कहा कि विजयवर्गीय की बात पूरी होने तक कार्यवाही का समय आगे बढ़ाया जाता है। विजयवर्गीय ने फिर टिप्पणी कर दी कि विपक्ष का दर्द यह है कि भाजपा की सरकार क्यों है? शिवराज टावरिंग पर्सेनेलिटी अर्थात उँचे कद के नेता हो चुके हैं, प्रदेश में कांग्रेस में उन के घुटनों तक भी  कोई नहीं है। इस पर कांग्रेस विधायक फिर उत्तेजित हो गए। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कार्यवाही भोजन अवकाश के लिए स्थगित कर दी।

No comments:

Post a Comment