Pages

click new

Thursday, November 3, 2011

डीएम मुझसे लड़कियां मांगता है : डा. आरएस चौहान

क्या छिंदवाड़ा डीएम पवन शर्मा लडक़ीबाज हैं...? 

डीएम मुझसे लड़कियां मांगता है : डा. आरएस चौहान

 विशेष संवाददाता 
toc news internet channal
मध्य प्रदेश का एक डीएम अपने जिले के चिकित्सा अधिकारी से लड़कियों की मांग करता है. डीएम अच्छी नर्सों को अपने बंगले पर लेकर आने को कहता है. दिल्ली से आने जाने के लिए हर महीने प्लेन का किराया मांगता है. उसकी मांगें पूरी नहीं करने पर जातिसूचक शब्दों की गालियां देता है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा आरोप लगाया है मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस चौहान ने. डा. चौहान ने मानवाधिकार आयोग समेत कई विभागों और अधिकारियों को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा के डीएम पवन शर्मा उनसे तमाम तरह के अनावश्यक मांग करते रहते हैं. और मांग न माने जाने पर लगातार परेशान कर रहे हैं, जिससे शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है. डा. आरएस चौहान ने आरोप लगाया है कि पवन शर्मा उनसे कहते हैं कि अच्छी नर्सों को उनके आवास पर लेकर आओ. पूर्व जो अधिकारी तुम्हारे पद पर था, वो मेरे लिए लड़कियों की व्यवस्था करता था. अगर जिले में रहना है तो यह सब करना पड़ेगा. डा. चौहान ने यह भी आरोप लगाया है कि डीएम उनसे महीने में दो बार दिल्ली आने-जाने का टिकट की भी मांग की गई, जब उन्होंने डीएम की मांग पूरी नहीं की तो उन्होंने उनको प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. तमाम सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न किया गया, जिसके चलते जिले में चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रहा है. उन्होंने डीएम पवन शर्मा पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में जब छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम पवन कुमार शर्मा का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनके स्टेनो ने बताया कि वो जिला जज के साथ किसी मीटिंग में हैं, बाद में बात हो पाएगी. बाद में जब डीएम के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. डा. चौहान द्वारा तमाम लोगों को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपी इस प्रकार है

सीएमओ ने कलेक्टर की शिकायत लिखित में राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 














छिंदवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस-आर चौहान ने जिले के कलेक्टर पवन शर्मा पर प्रताड़ना गाली देने रिश्वत मांगने शराब तथा लड़कियां मंगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ ने कलेक्टर की शिकायत लिखित में राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में चौहान ने दावा किया कि कलेक्टर उनको मासिक समीक्षा बैठकों में उन्हें जातिगत शब्दों से सम्बोधित करते हैं और कई बार दूसरे अधिकारियों के आगे जलील करने के लिए उनको सभागृह से निकाल भी देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार कलेक्टर ने उन्हें यह कहा कि उनके अधीन 400 नर्सें है और वे उनमें से किसी को भी हर रात उनके बंगले पर भेज सकते हैं। सीएमओ ने दावा किया कि डीएम ने उनके निलंबन के लिए कमिश्नर जबलपुर को पत्र लिखा लेकिन उन्होंने जांच में इनको निर्दोष पाया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। चौहान ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने बिना कारण बताओ नोटिस दिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोक दिया जबकि डीएम को ऐसा करने का कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के इस अभद्र व्यवहार से तंग आकर उन्होंने कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश की है। 

No comments:

Post a Comment