Pages

click new

Monday, November 28, 2011

जज पर दबाव में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने का आरोप

नई दिल्ली। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने किरन बेदी मामले में जज पर दबाव में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जज साहब ने ' फर्जी ' कंप्लेन पर किरन बेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया, कहीं वह दवाब में तो नहीं थे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ' कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार से जुड़े केस में 370 पेज का प्रमाण दिया गया था, पर जज ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश नहीं दिया था। लेकिन किरन बेदी के केस में जज साहब ने सही सबूत नहीं मिलने के बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया।' केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में जज साहब ने दवाब में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किरन बेदी पर लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है। केजरीवाल ने कहा, 'जब वेदांता ने लिख कर दे दिया है कि उन्हें किरन बेदी की संस्था से कोई परेशानी नहीं है, तो देविंदर पाल सिंह चौहान कौन होते हैं उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले।' उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भी जल्द ही इस बाबत लिख कर देने को तैयार है कि उन्हें किरन बेदी के संस्था से कोई परेशानी नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किरन बेदी ने कोई जालसाजी नहीं की और उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की। उन्होंने कहा कि उन पर एफआईआर सिर्फ इस लिए दर्ज किया गया है क्योंकि वह एक मजबूत लोकपाल की मांग कर रही है।

No comments:

Post a Comment