Pages

click new

Wednesday, November 23, 2011

भारत सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला

 
toc news internet channal
नई दिल्ली, 21 नवम्बर 2011 - भारत सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में खसरा कैचअप अभियान के दूसरे चरण का आज मुख्य शुभांरंभ हुआ। 2010 में, भारत ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले 21 राज्यों, जहां खसरा टीकाकरण की कवरेज 80 प्रतिशत से ज्यादा थी, में खसरे के टीके की दूसरी खुराक पेश करते हुए खसरा टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया। बाकी 14 उच्च ज़ोखिम वाले राज्यों में, अभियान को चरणबद्ध तरीके से किए जाने की योजना बनाई गई थी। इन 14 राज्यों को अभियान के खत्म होने के छह माह तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत खसरे की टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

अभियान का पहला चरण नौ माह से 10 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लेते हुए 13 राज्यों के 45 जिलों में 2010-11 में चलाया गया था। 2011-12 में इन 13 राज्यों के बाकी जिलों और उत्तर प्रदेश में अभियान को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। इन 14 उच्च ज़ोखिम वाले राज्यों में जो बच्चे खसरा कैचअप अभियान में शामिल किए जाएंगे, उनकी कुल संख्या 134 मिलियन (13.4 करोड़) है।

40 से अधिक मीडिया भागीदारों के एक समूह को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री अनुराधा गुप्ता ने कहा कि ’’खसरा दुनिया की सबसे बड़ी संक्रामक बीमारी है और दुनियाभर में बच्चों की मौत का सबसे प्रमुख कारण है। भारत अपने बाल्यावस्था टीकाकरण कार्यक्रम में खसरे के टीके की दूसरी खुराक पेश करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कदम से वर्षभर में अनुमानतः 60,000 से 100,000 बच्चों की मौत को रोकने की संभावना है।’’
यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा0 पवित्र मोहन ने कहा, ’’खसरा टीकाकरण अभियान की दूसरी खुराक यह सुनिश्चित करेगी कि इस भयानक बीमारी से स्वस्थ बच्चों की सुरक्षा की जाएगी। खसरे से होने वाली मृत्यु दर में कमी 2015 में दो तिहाई बाल मृत्यु दर को कम करते हुए सहस्राब्दि विकास लक्ष्य 4 तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।’’
यदि बच्चों को खसरे का टीका न लगाया जाए तो उन्हें बीमारी और इससे संबंधित स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं जैसे न्यूमोनिया, दस्त और मस्तिष्क की सूजन का खतरा रहता है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में प्रतिदिन 400 बच्चों की खसरे से मौत हो जाती है।  भारत में 2008 में चार में से तीन बच्चों की मौत खसरे से हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के डा0 स्टीवन सोस्लर ने कहा, ’’नवम्बर 2008 में, डबल्यूएचओ के मुख्य सलाहकार निकाय ने टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सामरिक सलाहकार समूह (एसएजीई) को सलाह दी थी कि सभी बच्चों को खसरे के टीके की दो खुराकें प्राप्त करनी चाहिएं।’’

भारतीय राष्ट्रीय टीकाकरण योजना के रूप में, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) द्वारा चैदह राज्यों (हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों आसाम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा) की 80 प्रतिशत से कम टीकाकरण कवरेज वाले राज्यों के तौर पर पहचान की गई थी और इसलिए उन्हें नौ माह से दस वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए एक खसरा कैचअप अभियान शुरू करने की सलाह दी।
भारत के यूनिसेफ कार्यालय के संचार प्रमुख श्री कैरोलिन डेन डुल्क ने कहा, ’’मीडिया टीकाकरण अभियानों, जो बच्चों के कीमती जीवन को बचाते हैं, के दौरान एक सहयोगात्मक तथा सूचित वातावरण उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। मीडिया के साथ भागीदारी करके, हम देश के दूरदराज क्षेत्रों में माता पिता और अभिभावकों तक पहुँचने में उनकी मदद में शामिल होना चाहते हैं और प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण की अहमियत को बल देना चाहते हैं।’’

नई दिल्ली, 22 नवम्बर २०११: डा0 पन्ना चैधरी, आईएपी, डा0 अजय खेरा, उप-आयुक्त, बाल स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, एमओएचएफडबल्यू, सुश्री अनुराधा गुप्ता, संयुक्त सचिव, एमओएचएफडबल्यू, डा0 पी हल्दर, उप-आयुक्त, एमओएचएफडबल्यू, डा0 स्टीफन सोस्लर, डबल्यूउचओ/एनपीएसपी, डा0 पवित्र मोहन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, खसरा कैचअप अभियान की दूसरी खुराक के  आरंभ पर राष्ट्रीय मीडिया वर्कशाॅप पर यूनिसेफ।
मीडिया संबंधी सवालों और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :

Caroline den Dulk                                                     Alistair Gretarsson  

Chief, Advocacy & Partnerships                             Communication Specialist

Tel: +91- 98-1810-6093                                           Tel: +91-98-7153-5586

E-mail: cdenbulk@unicef.org                                  E-mail: agretarsson@unicef.org



Geetanjali Master                                                      Sonia Sarkar

Communication Specialist                                       Communication Officer

Tel: +91-98-1810-5861                                            Tel: +91-98-1017-0289
E-mail: gmaster@unicef.org                                    E-mail: ssarkar@unicef.org

No comments:

Post a Comment