Pages

click new

Sunday, November 13, 2011

श्री गुंजन गुप्ता और श्रीमती मोनिशा गुप्ता ने किया श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

बालकोनगर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन के सहयोग से बालको सेवा समाज द्वारा बालकोनगर के श्रीराम मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 12 नवंबर, 2011 को बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिशा गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ किया। श्रीमती गुप्ता ने श्रीराम मंदिर में श्रीमद्भागवत की पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने सिर पर श्रीमद्भागवत धारण कर कलश यात्रा की शुरूआत की। कथा व्यास राजनांदगांव के आचार्य पंडित सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने कलश यात्रा में भागीदारी कर पुण्य लाभ कमाया।

श्रीराम मंदिर परिसर से दोपहर 3.00 बजे प्रारंभ कलश शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन से बालकोनगर भक्तिमय हो उठा। बालकोनगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा सेक्टर-5 स्थित सिद्धेश्वर श्री हनुमान मंदिर पहुंची। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री गुंजन गुप्ता एवं श्रीमती गुप्ता ने श्री हनुमान की पूजा-अर्चना की और श्रीमद्भागवत को अपने सिर पर धारण कर मंदिर की परिक्रमा की। इस अवसर पर बालको के उपाध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख श्री अमित जोशी, कास्ट हाउस-2 महाप्रबंधक श्री सुधीर शर्मा, प्रशासन महाप्रबंधक श्री के.एन. बर्नवाल एवं श्री मनोज कुमार सहित अनेक अधिकारियों-कर्मचारियों, बालकोनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सुमेर डालमिया एवं पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। अनुष्ठान के बाद कलश यात्रा वापस श्रीराम मंदिर पहुंची जहां श्रीमद्भागवत को व्यास पीठ पर स्थापित किया गया। बालको अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भगवान विष्णु और श्रीमद्भागवत की आराधना की। इस अवसर पर कथा व्यास ने गीता महात्मय का वर्णन किया। श्री गुप्ता ने आयोजन के लिए बालको सेवा समाज को बधाई देते हुए बालको परिवार के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में भागीदारी कर पुण्य लाभ कमाने का आह्वान किया। 

13 नवंबर को सुबह 8.00 बजे भद्रस्थापना पूजन और महात्मन गोकर्ण संपन्न हुआ। इसी दिन शाम 5.00 बजे से कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें आचार्य श्री गोस्वामी ने भक्तजनों को श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान कराया। कथा मीमांसा और प्रवचन सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 और शाम 5.30 से रात्रि 8.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। 

आयोजन में बालको सेवा समाज के अध्यक्ष श्री वाई.के. बनाफर, संयोजक श्री रामेश्वर सिंह बैस और सचिव श्री सुधीर कुमार शर्मा सहित बालको सेवा समाज के अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान है। कलश यात्रा के दौरान बालको महिला मंडल की श्रीमती मीना मंत्री, श्रीमती रेखा बालाकृष्णन, श्रीमती अरूणा श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम पंत, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment