डॉ. शाहवर के क्लिनिक पर छापा
बैतूल,(रामकिशोर
पंवार):
रोगी एवं डाक्टर को कथित गुप्त रोगो का इलाज करना एवं करवाना
मंहगा पड़ गया। दर असल हुआ यूं कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के
बहुचर्चित गुप्तरोग विशेषज्ञ से अपने गुप्त रोगो को इलाज करवाने वाले बैतूल
जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के एक युवक को तब मंहगा पड़ गया जब रोगी को
मुंहमांगे दाम खर्च करने के बाद भी अपने गुप्त रोगो से आराम नहीं मिला।
पीडि़त युवक ने बैतूल के किसी थाने में रिर्पोट दर्ज करवाने के बजाय सीधे
बैतूल एसडीएम से सम्पर्क साधा और फिर क्या था। एसडीएम संजीव श्रीवास्तव ने
मिस्टर इंडिया की तर्ज पर छापामार कार्रवाई करके सबको भौचक्का कर दिया।
एसडीएम बैतूल ने डॉ. शाहवर के अस्थायी क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की। डॉ.
शाहवर कॉलेज रोड स्थित एक होटल में माह में दो दिन आकर गुप्त रोगों से
पीडित मरीजों का इलाज करते हैं। एसडीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी और आयुर्वेद अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। चिचोली
निवासी एक युवक ने एसडीएम संजीव श्रीवास्तव को शिकायत में बताया कि 12
अक्टूबर को डा.ॅ शाहवर निवासी भोपाल से गुप्त रोग के इलाज के लिए संपर्क
किया। इलाज के लिए पहले तीन सौ रूपए काउंटर पर जमा किए। इसके बाद डॉक्टर ने
जांच कर दवाई दी।
No comments:
Post a Comment