Pages

click new

Thursday, November 24, 2011

शरद पवार को चांटा मारा

महंगाई से हताश युवक ने शरद पवार को चांटा मारा

Sharad Pawar slapped desperate young man inflation
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को बृहस्पतिवार को एक युवक ने चांटा मार दिया। युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पवार एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाहर निकल रहे थे। घटना नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) सेंटर में हुई। पवार यहां इफको के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

हवा में लहराने लगा कृपाण
पवार को चांटा मारने के बाद युवक को इससे पहले कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पकड़ते, उसने अपनी कृपाण निकाल ली और हवा में लहराने लगा। बाद में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम हरविंदर सिंह बताया है। चार दिन पहले उसने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम पर हमला किया था।

अचानक हमले से हडबड़ा गए पवार
पवार पर हमला उस समय हुआ जब वह समारोह के बाद संवाददाताओं के बातचीत करने के बाद समारोह स्थल से बाहर निकल रहे थे। इस अचानक हमले से हडबड़ाए पवार तुरंत कार पर सवार होकर वहां से चले गए। थप्पड़ से पवार का चश्मा निकल गया।

सुखराम को भी थप्पड़ मारा था
वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरवदिंर सिंह को दबोच लिया जो राजनीतिक नेताओं के विरूद्ध नाराजगी जता रहा था। उसने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसने सुखराम को भी थप्पड़ मारा था। घटनास्थल पर उस समय उत्तेजना और बढ़ गई, जब हरविंदर ने अपनी कटार लहराते हुए काट डालने की धमकी देने लगा। सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इस घटना के लिए भाजपा जिम्मेदारः अल्वी
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस घटना की निंदा की है। अल्वी ने कहा कि कहीं न कहीं महंगाई मुद्दे पर भाजपा नेताओं का कड़ा बयान इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर लोकतंत्र में नेताओं द्वारा इस तरह का बयान कहां तक उचित है। इससे पहले भाजपा ने कहा था कि हो सकता है कि महंगाई के खिलाफ जनता सड़क पर उतर जाए।

शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए। पवार साहब ने उस युवक को माफ कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

क्या शरद पवार के गाल पर लगाया गया तमाचा महंगाई के खिलाफ लोगों के आक्रोश को बयां करता है? क्या सरकार वाकई महंगाई के खिलाफ ईमानदारी से कदम उठा रही है?

1 comment:

  1. इस थप्पड़ की घोर निंदा करता है, लोकतंत्र में लोगों का शब्दों से अपना विरोध करना चाहिए, इस तरह से नहीं। लेकिन आज जो हुआ है उसे भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।

    ReplyDelete