Pages

click new

Monday, November 21, 2011

कांग्रेस ने पेश किया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ पहली बार सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

एक लाइन के इस प्रस्ताव में कहा गया कि यह सदन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यरत मंत्रिमंडल के प्रति अविश्वास प्रकट करता है।' अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कांग्रेस के 50 सदस्यों के खड़ा होने पर विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास दास रोहाणी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इस पर चर्चा के लिए अगली 28 और 29 नवंबर की तिथि तय की।

प्रदेश में वर्ष 2003 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।


नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में प्रदेश में व्याप्त समस्याओं के साथ अवैध खनन, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है। इस प्रस्ताव पर दो दिन चर्चा होगी।

No comments:

Post a Comment