Pages

click new

Friday, November 25, 2011

सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाली

अम्बिकापुर !    ग्राम पंचायत छेरमुंडा के सरपंच सचिव के द्वारा 2009-10 में ग्राम के मजदूरों की मजदूरी की राशि को फर्जी तरीके से निकाल लेने की शिकायत को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सरपंच को हटाये जाने की मांग की है।
जनपद पंचायत लुंड्रा अंतर्गत छेरमुंडा से ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने देशबंधु प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि मजदूरी किये 10 में ग्राम के विभिन्न कार्यों में मजदूरी किये मजदूर ग्रामीणों की राशि को सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर समस्त राशि को निकाल आपस में बंदरबाट कर लिया गया जिसकी शिकायत जनपद पंचायत लुंड्रा के सीईओ से की और उनके द्वारा जांच में सरपंच, रोजगार सहायक को दोषी पाया और कार्यवाही का रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन सरपंच के विरू द्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया जो आज तक अपने पद पर पदस्थ है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि दोषी सरपंच के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए उसे तत्काल अपने पद से हटा दिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में गुरूदेव, कुमार साय, आलम साय, राजेन्द्र कुमार, माधव प्रसाद, अमर साय, बलकरण, कृष्णा, राजेन्द्र, रामखिलावन, सुफन, राधारमन, अमृत तिग्गा, मनरखना, नईहर साय, संजय प्रधान, झनक, नघिया, विराट, राम निवास, रामकरन, बहाल, जगना और सुखला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।

No comments:

Post a Comment