नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार
सैफ अली खान और करीना कपूर ने अब किस सीन करने से मना कर दिया है और वो भी
शादी तक। सैफीना यानी अपने सैफ और करीना ने अपनी शादी से पहले पर्दे पर
होंठों का चुंबन देने से मना कर दिया है।
दरअसल
सैफ, करीना ने एक ऐसा फैसला किया है जिससे बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक
दुखी हो गए हैं। दोनों ने यह तय कर लिया है कि शादी से पहले वे किसी भी
प्रकार किस सीन नहीं करेंगे।
सैफ, करीना अगले साल शादी करने जा रहे हैं और वो नहीं चाहते हैं कि शादी के बाद उनके इस तरह के दृश्यों पर कोई चर्चा की जाए।
karina kapoor kissing scenes hot


















No comments:
Post a Comment