Pages

click new

Sunday, December 4, 2011

सूने घर में 8 लाख की चोरी

क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
toc news internet channal
 
सूने घर में 8 लाख की चोरी

कटनी . कटनी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक मकान से रविवार को दिन दहाड़े 8 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिस समय चोरी हुई उस दौरान घर पर कोई नहीं था वारदात की सूचना के बाद आनन फानन में पहुची पुलिस घटना स्थल में पहूची तथा जांच शुरु कर दी गई है। किन्तु चोरी का सुराग पुलिस को नहीं लगा है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत पोस्ट आफिस गली के सामने शिवकुमार सुहाने के किराये के मकान में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की रहने वाली सिनजिन पति नापगेल डोलमा 27 साल गर्म कपडों का व्यापार करती है। हर साल की तरह इस साल भी गर्म कपड़ों का व्यापार करने आई है। रविवार को दोपहर दो बजे घर से चाय देने के लिये दुकान गई थी लेकिन जब वापस लौट के आई तो घर पर रखे 8 लाख नगद और चार गरम साल किसी ने पार कर दिये इसकी सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। कपड़े का व्यवसाय करने वाली महिला पहुची थाने  चोरी की खबर लगते ही महिला रोते हुऐ थाने पहुची जहां पर महिला ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद दो पुलिस कर्मी महिला के साथ, जहां पर दरबाजे पर ताला नहीं था दरबाजा खुला हुआ था सूटकेस में रखे 8 लाख रुपये नदारत थे।   
घर सूना था -
 वारदात के दौरान घर सूना था घर पर कोई नहीं था महिला ने बताया की घर में खाना बनने सुनीता नाम की युवती आई थी लेकिन उसके आने पहले चोरी हो चुकी थी। उघर सुनीता का कहना है की जब में घर पहुॅंची तब दोनो दरवाजे खुले हुये थे।   
बैंक से लिया था लोन -
महिला ने बताया की कपड़ों के व्यवसाय के लिऐ उसने को ऑपरेटिव बैंक से रुपये उधार लिये थे। रुपयों को उसने सूटकेस में रखे थे जिसे चोरों ने पार कर दिया खास बात यह की सिने भी चोरी की उसने घर में और किसी समान की चोरी नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है की जिसने चोरी की है उसे पहले से पता था की रुपये कहां रखे थे

No comments:

Post a Comment