Pages

click new

Friday, December 16, 2011

कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भतीजे पर मामला दर्ज

ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)  
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
 toc news internet channal

बैतूल . बीती रात रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में घुसकर हंगामा करने और रेल कर्मचारियों के साथ विवाद करने के मामले में आखिर जीआरपी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्दीक पटेल और उनके भतीजे पठान पटेल के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर ही लिया। बीती रात उक्त हंगामे से 11 से 1 बजे के बीच रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर उस वक्त कामकाज पूरी तरह बंद हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी जमा हो गए। घटना की जानकारी तत्काल डीआरएम कार्यालय को दी गई। बुकिंग क्लर्क अरविंद चौकीकर ने बताया कि जिस समय विवाद हुआ रूम में लगभग 3 लाख रुपए नगद राशि थी। युवाओं के रूम में आते ही राशि की सुरक्षा का लेकर खतरा नजर आ रहा था। रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों के साथ हुए विवाद को लेकर सुबह से ही यूनियन के नेता सक्रिय हो गए। एनआरएमयू के सचिव अशोक कटारे ने विवाद की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष के तथाकथित राजनैतिक दबाव और प्रभाव के बाद भी कर्मचारियो की धमकी के आगे रेल प्रशासन को झुकना पड़ा और देर शाम को दर्ज हुई उक्त एफआईआर पर अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया। पूरे दिन रेल यूनियन नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पवन मिश्रा और अरविंद चौकीकर ने स्थानीय जीआरपी चौकी में शिकायती आवेदन दिया। एएसआई ब्रजबिहारी शर्मा ने दोनों के बयान लेकर आवेदन जीआरपी थाना आमला भेज दिया। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिद्दीक पटेल और उसके भतीजे पठान पटेल के खिलाफ जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ 294, 332, 353, 506 और 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया। टिकट निरीक्षक पवन मिश्रा ने बताया कि बीती रात 12 बजे पठान पटेल कांगो एक्सप्रेस की इंक्वायरी के लिए बुकिंग काउंटर पर पहुंचे। बुकिंग क्लर्क अरविंद चौकीकर ने ट्रेन के आमला तक पहुंचने की जानकारी दी। इसके बाद पटेल बुकिंग रूम में पहुंच कर बैठ गए। चौकीकर ने इस पर एतराज जताया तो पठान पटेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्दीक पटेल के भतीजे होने का परिचय दिया। दोनों के बीच वाद विवाद होते देख पवन मिश्रा भी रूम में पहुंच गए। इसी बीच पठान ने मोबाइल पर संपर्क कर बाहर से कुछ युवाओं को बुला लिया। जब तक विवाद शांत होता तब तक कांग्रेस अध्यक्ष सिद्दीक पटेल भी स्टेशन पर पहुंच गए। पटेल के पहुंचते ही स्टेशन पर मौजूद युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। युवाओं का रुख देखकर जीआरपी को सूचना दी गई। 
 
जीआरपी के जवानों के पहुंचने से पहले ही पटेल और उनके साथी रेल कर्मियों से विवाद कर भाग चुके थे।

No comments:

Post a Comment