Pages

click new

Friday, December 23, 2011

लोकायुक्त ने महिला एकाउंटेंट को रंगे हाथ रिश्वत लेत हुए पकड़ा

लोकायुक्त ने महिला एकाउंटेंट को रंगे हाथ रिश्वत लेत हुए पकड़ा
toc news internet channal
 
इंदौर । जिला शिक्षा विभाग दफ्तर में लोकायुक्त ने महिला एकाउंटेंट को रंगे हाथ रिश्वत लेत हुए पकड़ा। एकाउंटेंट ने अपने ही विभाग के विकलाग शिक्षक से दो हजार रुपये रिश्वत मागी थी।
लोकायुक्त एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर लोकायुक्त के दल ने शिक्षा विभाग की एकाउंटेंट पुष्पा ठाकुर [56] को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय क्रमाक 13 में पदस्थ सहायक शिक्षक रामधर सेन से पुष्पा ठाकुर ने दो हजार रुपये रिश्वत मागी थी। सेन दृष्टिबाधित व विकलाग है। सेन के चार साल के बेटे गौरव की किडनी का ऑपरेशन हाल ही में हुआ था। जिसमें दो लाख रुपये का खर्चा आया था। सेन ने एक लाख रुपये का बैंक से पर्सनल लोन लिया एवं एक लाख रुपये परिचितों से लेकर ऑपरेशन करवाया। सेन के जीपीएफ खाते में ढाई लाख रुपया जमा था। जिसमें से ऑपरेशन की रकम चुकाने के लिए सेन को दो लाख रुपये निकालने थे। मगर सेन को पिछले डेढ़ महीने से चक्कर लगवाए जा रहे थे। उन्होंने अपने स्कूल के प्राचार्य टीआर डावर को 13 नवंबर को आवेदन दिया। जिसे प्राचार्य ने कई दिन तक आगे नहीं बढ़ाया। सेन ने इसकी शिकायत अपने विभाग के संयुक्त संचालक से की। जिसके बाद फाइल शिक्षा विभाग तो आ गई मगर एकाउंटेंट ने लटका दी। एकाउंटेंट पुष्पा ने एक लाख रुपये पर एक हजार के हिसाब से दो हजार रुपये रिश्वत की माग की। सेन बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। ऐसे में कई दिन तक वह दफ्तर के चक्कर लगाते रहे। हार थककर सेन ने लोकायुक्त की शरण ली। लोकायुक्त के समझाने पर सेन ने पुष्पा से बात की ढाई बजे महू नाका स्थित शिक्षा विभाग के दफ्तर में रिश्वत देने पहुंचा। सेन के साथ लोकायुक्त पुलिस का कास्टेबल सहारा देने के लिए सहायक बनकर गया। सेन द्वारा पैसा देते ही बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने पुष्पा को धर दबोचा। लोकायुक्त दल ने पुष्पा ठाकुर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13[1]डी एवं 13[2] के तहत गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment