Pages

click new

Sunday, December 4, 2011

जिस्‍मफरोशी के धंधे में पद्मजा बापट पुणे से गिरफ्तार

 toc news internet channal
 
पुणे। पुणे पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक बार फिर एक बड़े सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस बार पुलिस के शिकंजे में आई है मराठी फिल्‍मों की 80 की दशक की मशहूर अदाकार पद्मजा विश्‍वनाथ बापट। 54 वर्षीय इस अभिनेत्री के साथ पुलिस ने दो अन्‍य महिलाओं को जिस्‍मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों महिलाओं के नाम का खुलासा नहीं किया गया है मगर ऐसा कहा जा रहा है कि यह दोनों महिलायें फिल्‍मी दुनिया से ही ताल्‍लुक रखती हैं। मालूम हो कि बीते दस दिनों में यह दूसरा सेक्‍स रैकेट है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस को उसके मुखबिर ने शहर के पॉश इलाके उंद्री में सेक्‍स रैकेट चलने की जानकारी दी थी। मुखबिर ने ही पुलिस को बताया था कि 80 की दशक की मशहूर मराठी अदाकारा पद्मजा बापट यहां कि रो हाउस से सेक्‍स रैकेट का संचालन कर रही है। मुखबिर ने पुलिस को यह भी जानकारी दी थी कि वह मुंबई से सुपर मॉडल और शार्ट टाइम एक्‍ट्रेस को पुणे बुलाती है और उनसे जिस्‍मफरोशी करवाती है। पुलिस ने सूचना पर एक फर्जी ग्राहक बनाकर बापट के पास भेजा।

जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई पुलिस ने फौरन छापेमारी कर बापट सहित दो अन्‍य महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि बापट अपने ग्राहकों से पहले मोबाइल के जरिए संपर्क करती थी और ग्राहक के रईस होने का विश्वास होने पर ही बात आगे बढ़ाती थी। हैरानी की बात है कि अभिनेत्री ग्राहकों से 4 से 5 हजार रुपये वसूलती थी। पुलिस ने बताया कि बापट वर्ष 2004 में कोल्‍हापुर से पुणे शिफ्ट हो गई थी और जिस्‍मफरोशी के धंधे में कई सालों से लगी थी। इस अभिनेत्री ने 1983 से 1990 के बीच कई मशहूर मराठी नाटकों और फिल्‍मों में काम किया है। पद्मजा के पति भी मराठी रंगमंच और फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े हैं। पद्मजा अपने पति से अलग रह रही थी।

मालूम हो कि दस दिन पूर्व पु‍णे पुलिस की सोशल सिक्‍योरिटी सेल (एसएससी) ने राजा बहादुर मिल रोड स्थित फाइव स्‍टार होटल में छापा मार कर मशहूर टीवी एक्‍ट्रेस अजहरा उर्फ जारा को गिरफ्तार किया था। जारा बॉलीवुड फिल्‍म लम्‍हे और चर्चित धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में काम कर चुकी थी। चौका देने वाली बात यह है कि सारा म‍हज एक घंटे के लिये एक से डेढ़ लाख रूपये वसूल करती थी। उल्‍लेखनीय है कि बीते 1 नवंबर को भी पुणे पुलिस ने एक इंटरनेशनल कॉलगर्ल रैकेट का खुलासा किया था। इस रैकेट में पुलिस ने तुर्कीमिनिस्तान (रशिया) की जे होवाजाल सहित दो अन्य विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों विदेशी महिला भारत में टुरिस्ट विजा पर आई हुईं थी और दिल्ली, बैंगलोर व पुणे में कॉलगर्ल का रैकेट चलाती थीं।

No comments:

Post a Comment