अन्ना ने सरकार को ‘बनिया की दुकान’ कहा, मामला दर्ज
Present by :toc news internet channal
बिहार की राजधानी पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक
कार्यकर्ता अन्ना हजारे के खिलाफ आज एक मुकदमा दायर किया गया।
मुख्य
न्यायिक दंडाधिकारी रामाकांत यादव की अदालत में दायर मुकदमे में अन्ना
हजारे के उस बयान को अपमानजनक बताया गया है, जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार
को ‘बनिया की दुकान’ कहा था।
मुकदमा भारतीय दंड विधान की विभिन्न
धाराओं के तहत पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र निवासी रणविजय कुमार ने दायर
किया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 24 दिसम्बर की तिथि निश्चित की
है।
No comments:
Post a Comment