Pages

click new

Monday, December 5, 2011

लिंग परीक्षण के बाद इस तरह के गर्भपात

गर्भपात के मामले में भोपाल नंबर वन
 toc news internet channal
 
भोपाल,। प्रदेश में चल रहे बेटी बचाओ अभियान को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े झटका देने वाले हैं। प्रदेश की राजधानी में 12 सप्ताह [तीन माह] के भू्रण का गर्भपात कराने के मामले सबसे ज्यादा हैं। ये सब जानते हैं कि तीन माह के गर्भ से ही लिंग का पता चलता है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि लिंग परीक्षण के बाद इस तरह के गर्भपात कराए गए हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों से गर्भपात के जो आंकड़े जुटाए हैं, वे चिंता में डालने वाले हें। वर्ष 10-11 में हुए कुल 42 हजार 112 गर्भपात के मामलों में से सबसे ज्यादा 6048 मामले भोपाल के खाते में दर्ज है। वहीं पिछले साल का यह रिकार्ड इस साल चालू वर्ष के छह माह में अप्रैल से सितंबर तक भोपाल में 6 हजार 792 गर्भपात होने से टूट गया है। इन छह माह में पूरे प्रदेश में कुल 25 हजार 508 गर्भपात हुए है। प्रदेश में हुए कुल गर्भपात में से एक चौथाई भोपाल में हुए है। ये चौंकाने वाले आकड़े स्वास्थ्य विभाग के हैं जो रिकार्ड में दर्ज है, परंतु रिकार्ड से हटकर चोरी-छुपे हो रहे गर्भपात भी बड़े पैमाने पर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
गर्भपात के मामले भोपाल के अलावा झाबुआ, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, धार, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, सागर, सतना सीहोर आदि जिलों में ज्यादा सामने आ रहे हैं। आम तौर पर 12 सप्ताह के बाद गर्भपात कराने में गर्भवती महिला के जीवन को संकट ज्यादा होता है इसलिए दो डाक्टरों की उपस्थिति में ही गर्भपात किए जाने का नियम भी है। इसके अलावा 12 सप्ताह के बाद गर्भपात तभी किए जाने का नियम है जबकि शिशु का सामान्य विकास न हुआ हो व जन्म के बाद उसके जीवित बचने की संभावना न हो। भोपाल के अलावा ग्वालियर, अलीराजपुर, धार, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, खंडवा, सतना, खरगौन, जबलपुर, इंदौर में भी 12 सप्ताह के बाद के गर्भपात ज्यादा हो रहे हैं।
वर्ष 2010 अप्रैल से मार्च 2011 तक हुए गर्भपात
12 सप्ताह बाद कुल गर्भपात
भोपाल 509 6048
ग्वालियर 195 1157
अलीराजपुर178 386
धार 145 2767
जबलपुर 114 1878
रायसेन 111 882
छिंदवाड़ा 107 1234
बालाघाट 103 775
बड़वानी 92 851
सतना 97 1015
इंदौर 31 1585
खरगौन 75 708
खंडवा 85 849
वर्ष 2011-12 अप्रैल से सितंबर 6 माह के गर्भपात
12 सप्ताह बाद कुल गर्भपात
भोपाल 407 6792
इन्दौर 6 1510
सीहोर 133 762
गुना 102 652
ग्वालियर 33 841
धार 95 1308
जबलपुर 53 659
बड़वानी 71 552
सतना 97 1015
खरगौन 33 500
खंडवा 37 420
सीधी 71 1316
सागर 78 645

No comments:

Post a Comment