Pages

click new

Wednesday, December 21, 2011

डांस में अश्लीललता पर शाहरुख के खिलाफ केस


कोच्चि।। बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के खिलाफ महिलाओं के अश्लील चित्रण (रोकथाम) अधिनियम, 1986 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।  एक शोरुम के उद्घाटन के सिलसिले में चार दिसंबर को शाहरुख ने यहां अपनी हालिया फिल्म 'रा. वन' के चर्चित गाने 'छम्मक छल्लो' पर कुछ कलाकारों के साथ डांस किया था, जिसमें उनके साथ डांस करने वाली लड़कियां बहुत कम कपड़ों में थीं।  पुलिस ने बताया कि शाहरुख और कार्यक्रम आयोजित करने वाली एक कपड़ा कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ महिलाओं के अश्लील चित्रण (रोकथाम) अधिनियम, 1986 की धारा तीन, छह और आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गाने) और धारा 34 (साझे इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया काम) के तहत केस दर्ज किया है।  मैथ्यू साजू पुल्लूवूजी की एक याचिका पर एर्नाकुलम के प्रथम श्रेणी न्यायिक मैजिस्ट्रेट ए इजास ने शाहरुख और निजी कपड़ा शोरुम के भागीदारों के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

No comments:

Post a Comment