Pages

click new

Wednesday, December 21, 2011

प्रधान अध्यापकों का आंतक

सिटी चीफ/ जगदीश प्रसाद राव  (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
गाडरवारा. पूरे भारत में जहा शिक्षा के नाम पर व लोगों को शिक्षित कराने के लिए नये विभिन्न प्रकार के व शिक्षित कराने के लिये सरकार द्वारा लाखो करोडो रूपये पानी की तरह बहाये जा रहे है वही शिक्षा देने वाले व शिक्षिका व प्रधान पाठको द्वारा रूपये कमाने के नये-नये नियम निकाले जा रहे है। जहा पर मार्कशीट दाखिल खारिज पत्र निकालने के लिये माँ -बाप को कई दिनों तक प्रधान पाठको के द्वारा चक्कर लगवाये जा रहे है महिने भर चक्कर काटने के बाद मार्कशीट पर या तो बालक के पिता का नाम गलत लिख देते है ये सब बाते जब होती है। जब उपभोक्ता या मार्कशीट निकालने वाला प्रधान पाठकों को कुछ रकम नहीं दे देता तब तक यह सिलसिला जारी रहता है गाडरवारा में गंज प्राथिमिकता शाला में कुछ इसी प्रकार का कार्य प्रधान पाठिको द्वारा किया जा रहा है दाखिला खारिज प्रमाण पत्र आवेदन देने के तीन दिन के अंदर दे दिया जाना चाहिए प्रधान अध्यापक द्वारा एक माह के बाद दिया गया। जब उसकी शिकायत शिक्षा अधिकारीयों से की गई मगर उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। गंज स्कूल सरकारी होने के कारण प्रधान अध्यापक के मालूम है कि हमारा कुछ नहीं होना है शिक्षा अधिकारीयों को कई बार उस शाला की शिकायत की जा चुकी है मगर अधिकारीयों द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाये गये ।

No comments:

Post a Comment