Pages

click new

Sunday, December 4, 2011

मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र बुदनी में ठेकेदार अधिकारी कर रहे है मनमानी

ब्यूरो प्रमुख // सुरेन्द्र राजपूत   (सीहोर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9300211095
toc news internet channal
 
 बुदनी. तहसील बुदनी में वार्ड क्रमांक 04 में सीवरेज लाईन का अनुबंध दिनांक 6/07/2011 को पी.एल.बैरागी निवासी भोपाल एंव नगर परिषद बुदनी के यू.आई.डी.एस.एम.टी. योजनान्तर्गत निम्नाकिंत शर्तो के अधिन अनुबंध निष्पादित हुआ कार्य की प्राक्कलन राशि 2,32,75000 कार्य की स्वीकृत दर 42098/- अधिक एस ओर आर म.प्र. लो.स्वा.यां.विभाग द्वारा प्रभावशील है जिसकी समय अवधि आठ माह निर्धारित की गई है।

अनुबंध अनुसार मुरम अथवा रेत का बैस होने के बाद पाईप लाईन डालना एंव पाई ज्वाईनट पर रबर लगाना तथा चेम्बर जुड़ाई मसाला 1:5 का होना प्लास्टर 1:3 का होना चेम्बर के अन्दर नीट सीमेन्ट नेरो फिनिशिंग होना मेन होल को पेंकिग ढक्कन 116 किलोग्राम का होना वन टू फोर की आर सी सी होना यानि एक तगाड़ी सीमेन्ट दो तगाड़ी रेत 4 तगाड़ी गिट्टी आदि लेकिन ठेकेदार द्वारा अनुबंध की अनदेखी करते हुए घटिया निर्माण किया वही गुणवत्ता में भी कमी पाई गई घटिया निर्माण को लेकर वार्ड वासी शिकवा शिकायत करते हुए नजर आये वार्ड पार्षद भी निर्माण असंतुष्ट हुए वही बुदनी सी.एम.ओ. एंव नगर पंचायत अध्यक्ष से लिखित शिकायत की और काम का विरोध किया शिकायकताओं की माने तो संबंधित अधिकारी वर्ग काम की अनदेखी करते रहे जब बुदनी मीडिया सक्रिय हुई तब काम पर रोक लगाई गयी एंव अधिकारी हरकत में आये ।

इनका कहना है - 
अनुबंध के हिसाब से काम में कमी पाई गई जिसके चलते वार्ड क्रमांक 04 के निवासी शिकायत करते रहे उनकी शिकायत मेने स्वंय लिखित में नगर पंचायत सीएमओ एंव अध्यक्ष से की उसके उपरांत भी कोई ध्यान नही दिया गया।   
वार्ड पार्षद -  रमेश पटेल वार्ड क्रमांक 04 

क्या कहते अधिकारी - 

टेक्निकल अधिकारी ही बता सकता है इसकी जानकारी जहॉ तक होगा हम काम में लापरवाही कतई कतई बारदाशत नही करेगें काम की गुणवत्ता को लेकर हम ठेकेदार से बात करेगें।
श्री तिवारी, सी.एम.ओ -  नगर पंचायत बुदनी  

इनका कहना है -  
अभी काम की शुरूआत है अभी बुदनी में और भी काम होना है अगर ठेकेदार द्वारा काम में कमी की जाती है तो कम्पलीट होने पर ही काम का भुगतान किया जायेगा।
मुकेश जैन , सब इंजिनियिर बुदनी

No comments:

Post a Comment