Pages

click new

Tuesday, January 17, 2012

अनाज मण्डी में दलित महिला को बेरहमी से पीटा


 

ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
toc news internet channal
 
बैतूल. जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में काम करने वाली एक महिला के साथ हम्माल ने मारपीट की। जिसके विरोध मे महिलाओं ने काम बंद कर रखा। पुलिस में शिकायत करने के बाद मंडी के सचिव को भी कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। बताया जाता है कि मंडी में किसानों की उपज को संग्रहित करने वाली अनेको महिलाए यहां पर अनाधिकृत रूप से मंडी प्रशासन की मिली भगत से कार्य कर रही है। 
अकसर इन महिलाओं को लेकर किसानों एवं तुलावाटियों के बीच झगड़े-फंसाद होते रहते है। इधर महिला की पिटाई को लेकर आरोपित तुलावटियों ने भी मंडी सचिव से पैसे वसूलने वाले एक अन्य तुलावटी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कृषि उपज मंडी बड़ोरा में काम करने वाली महिलाओं ने मंडी सचिव आरके अग्रवाल को दिए ज्ञापन मे बताया कि रूक्मा बाई के साथ मंडी के हम्माल अनिल पाल ने जबरन मारपीट की। महिलाओं ने बताया कि देर रात सभी मंडी में काम करती हैं। मारपीट से अन्य सभी महिलाएं डरी हुई है। महिलाओं ने हम्माल पर कार्रवाई की मांग की। विरोध में महिलाओं ने दोपहर में काम भी बंद रखा। ज्ञापन के बाद सचिव अग्रवाल ने मामले की जांच कर हम्माल का लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है। मारपीट की शिकार महिला ने इसकी शिकायत अजाक और बैतूल बाजार थाने मे भी की है। मंडी के तुलावाटियों ने भी तुलावटी ताप्ती पंवार की शिकायत की। 

शिकायत में बताया कि पंवार द्वारा तुलावाटियों से हजारों रूपए अवैध रूप से लिए गए हैं। काम नहीं करने के बाद भी पैसा मांगा जाता है। मंडी के ही पिंटू हम्माल ने तुलावटी पंवार द्वारा एक हजार रूपए लेने की शिकायत की है। इसके पूर्व में भी पंवार ने व्यापारियों से विवाद किया था। जिसके बाद एसडीएम एवं मंडी के कार्यभारिक अधिकारी ने पंवार को एक महीने काम से बंद रखा था। बताया जाता है कि ताप्ती पंवार द्वारा अपने साथियों को लेकर मंडी प्रशासन से अपनी तथाकथित तुलावटी युनियन को पंजीकृत करवा रखा है तथा पंजीककृत संगठन होने के नाते वह मंडी प्रशासन पर अनाधिकृत रूप से दबाव बना कर अपनी मनमर्जी करता रहता है। इधर ताप्ती पंवार का आरोप है कि मंडी में बिना लायसेंस के तुलावटी एवं हमाल कार्य कर रहे है जिनके द्वारा अनाधिकृत कार्य करने से उनकी रोजी - रोटी की समस्या पर आंच आ रही है। बरहाल मंडी प्रशासन दोनो के बीच तालमेल बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि दोनों से उसे अनाधिकृत रूप से कमाई हो सके।  इसके पूर्व बैतूल एसडीएम ने मंडी प्रशासन एवं तुलावटियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार किया था लेकिन मंडी प्रशासन ने पूरे मामले को भोपाल से लेकर बैतूल तक दबा दिया। जिसके चलते अकसर यहां पर गुटबाजी किसी न किसी प्रकार के वाद - विवाद को पैदा कर देता है।  

No comments:

Post a Comment