Pages

click new

Thursday, January 12, 2012

मधुरी ग्राम में खुले आम बिक रही अवैध दारू खुले आम

ब्यूरो प्रमुख // अभिमन्यु मिश्रा
(सीधी//टाइम्स ऑफ क्राइम) 
           ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-9827602126
toc news internet channal
 
सीधी . शराब पब्लिक ले रही है, इसकी शिकायत कोतवाली चौकी में थी फिर भी आज तक शराब नही बंद हुई। देर रात में यहाँ बच्चे एवं बड़े सभी रोड़ में पीते हुए पीकर अनाब शनाब बकते रहते है जिससे ग्रामीण जनों को बहुत दिक्कते आती है। अत: मधुरी ग्राम की शराब बंद करायी जाये क्योंकि गाँव की शांति एवं गांव का विकास इस समय अवैध रूप से बिक रही दारू के चलते रूक रहा हैं एवं शासन प्रशासन की इस पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। इससे गांव के लोग काफ ी प्रभावित है इसलिए प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करके आरोपी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।

मधुरी हत्याकाण्ड के आरोपी हिरासत से पुन: बाहर एवं चोरी हत्या एवं मारपीट का सिलसिला पुन: जारी
मधुरी हत्याकाण्ड के सभी अपराधी जेल से छूट गये है और चोरी एवं हत्या का पुन सिलसिला जारी हो गया है। जबकि उनके ऊपर और भी आरोप है पर पुलिस उन चोरो एवं बदमासों पर ध्यान नही दे रही है और ये दिन में गांवों में बेधडक़ घूम रहे है और निगरानी कर रहे है कि कहाँ किस घर में लोग रहते है या ताला बंद रहता है और शाम को ताला तोडक़र चोरी कर रहे है जिससे ग्रामीण जनता इनसे परेशान है क्योंकि यह भी पता चलता है कि इनसे किस प्रकार लोगों का हाँथ रहता है पर ग्रामीण परेशान जनता की माननीय महोदय जी से यही अपील की है कि मधुरी हत्याकाण्ड के इन दबंध चोरो को तत्काल हिरासत में लेने एवं कार्यवाही करने की कृपा की जाय।

मधुरी डेम्हा मार्ग का आज तक नही हुआ निर्माण
इस रोड में कंकर-पत्थर-गिट्टी तथा धूल दूर्घटना के कारण बनते जा रहे है। मधुरी ग्राम तथा डेम्हा मार्ग रोड 5 साल से अभी तक नही बन पायी। रोड के किनारे बसे लोग धूल तथा गर्दो से प्रभावित है एवं जनता काफी परेशान है। धूल एवं रोड से जनता ने कई बार कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया फिर भी न तो उस रोड़ की मरम्मत करवाई जा रही है और नही सिचाई करवाकर धूल को रोका जा रहा है इससे ग्रामीण जनता एक दिन कलेक्टर कार्यालय में धरना रखने का विचार करेगी।

No comments:

Post a Comment