Pages

click new

Saturday, January 14, 2012

बाबा रामदेव के मुंह पर कालिख फ़ेंकी

बाबा रामदेव के मुंह पर कालिख फ़ेंकी

- युवक को गिरफ्तार किया गया -
- समर्थकों ने जमकर पीटा -
- कालेधन पर प्रेस वार्ता कर रहे थे -
नयी दिल्ली : बाबा रामदेव को एक युवक ने उस समय काली स्याही फेंकी, जब वह प्रेस वार्ता कर रहे थे. रामदेव दिल्ली के कंस्टिट्यूशन क्लब में बाबा रामदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. कांफ्रेंस खत्म होने के बाद जैसे ही बाबा मंच छोड़ने के लिए तैयार हए कि एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फ़ेंक दी. इसके बाद घटनास्थल पर ही रामदेव के सहयोगियों ने स्याही फ़ेंकने वाले युवक की पिटाई कर दी. रामदेव की सुरक्षा में तैनात एक शख्स ने बताया कि आरोपी के पास तेजाब की बोतल भी मिली है.
घटना के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि जिन्होंने ने भी सच की लड़ाई लड़ी है, उनको सच की कीमत चुकानी पड़ती है. हमारी लड़ाई में कितनी ही बाधाएं आये. लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. देश ने देखा की पहले भी हमारे साथ कैसा सलूक हआ. स्याही से चरित्र पर असर नहीं पड़ता. बाबा ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ कालेधन की बात की थी, लेकिन बदले में उन्हें काली स्याही मिली, दूसरी ओर कांग्रेस ने घटना की निंदा की है. घटना उस समय हई जब बाबा रामदेव राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. कांफ्रेंस खत्म होने के बाद अचानक वह युवक वहां पहुंचा और बाबा के मुंह पर काली स्याही फ़ेंक दी.
स्याही फ़ेंकने के बाद बाबा के समर्थकों ने युवक की जम कर पिटाई की. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्याही फ़ेंकने वाले युवक का नाम कामरान बताया जा रहा है जो कि दिल्ली के जामिया में रहता है. अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि उस व्यक्ति का मकसद क्या था. यह पता चला है कि कामरान ने बाटला हाउस मुठभेड़ को कोर्ट में चुनौती दी थी. बाबा ने प्रेस सम्मेलन में कहा कि वह एक बार फ़िर भारत स्वाभिमान यात्रा करने जा रहे हैं. वह उन 5 राज्यों का दौरा करेंगे जहां अभी विधानसभा चुनाव होने हैं.
उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में सभाएं कर लोगों को काले धन के बारे में जागरूक करेंगे.प्रतिक्रिया किसी के स्याही फ़ेंक देने से उसके चरित्र पर असर नहीं होता. चाहे कोई काले झंडे दिखाये, हम पूरी प्रामाणिकता, पूरी दृढता के साथ काले धन के खिलाफ़ लड़ाई जारी रखेंगे.
प्रतिक्रिया -
- सत्ता में बैठे लोग भ्रष्टाचार जैसे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कार्य करवाते हैं. कहीं न कहीं ये षड़यंत्रकारी अपने मकसद में कामयाब भी होते दिख रहे हैं. भ्रष्टाचार करने वाले लोग चाहते हैं कि बाबा रामदेव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर न बोले. ( बाबा रामदेव )
- लोग इस तरह की हरकतें पब्लिसिटी के लिए करते हैं. बाबा रामदेव भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे हैं. रामदेव पर इस तरह से किये गये र्दुव्‍यवहार की पुलिस को जांच करनी चाहिए. (मनीष सिसोदिया, अन्ना टीम के सदस्य)
- जो भी हआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसने भी यह किया हम उसकी निंदा करते हैं. (राजीव प्रताप रूडी, भारतीय जनता पार्टी)
- जहां तक रामदेव द्वारा उठाये गये काले धन का प्रश्न है, यह एक गंभीर मुद्दा है और हमने इस पर उचित कार्य किया है. (राशिद अल्वी, कांग्रेस)

No comments:

Post a Comment