बड़े ही नाटकीय ढंग से आखिर बैतूल से ब्लैक में बेचने के लिए
होशंगाबाद ले जाई जा रही सहकारी संस्थाओं के कोटे की यूरिया को शाहपुर
पुलिस ने पकड़ ही लिया। बताया जाता है कि पिछले कई दिनो से बैतूल से
होशंगाबाद , हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा की ओर किसानो को मिलने वाली यूरिया
खाद की काला बाजारी का गोरखधंधा संचालित हो रहा था। रूपए के लेन - देन को
लेकर हुई एक गुमनाम शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने एक पिकअप को यूरिया खाद ले
जाते हुए पकड़ कर उसे थाने में खड़ा करा दिया गया है तथा इसकी सूचना
स्थानीय तहसीलदार और कृषि विभाग को दी गई है। बताया गया कि विपणन संघ के यह
बोरिया पांच-छह किसानों के नाम पर अलग-अलग परमिट पर उठाई गई थी और इसे
ब्लेक में बेचने के लिए पिकअप क्रमांक 48 जी 0586 में भरकर होंशगाबाद ले
जाया जा रहा था। यह किसान तेंदूखेड़ा, घिसी बागला, तारा और ढुमका गांव के
बताए जा रहे हैं जिनके परमिट पर यह खाद उठी थी। थाना प्रभारी सेमुअल विल्सन
ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली और उन्होंने यह पिकअप पकड़ी और
इसकी जानकारी तत्काल बैतूल एसपी को दी।
No comments:
Post a Comment