Pages

click new

Friday, February 10, 2012

धोखाधड़ी का आरोपी चैनल24 का मालिक गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया


धोखाधड़ी का आरोपी चैनल24 का मालिक गिरफ्तार,
रिमांड पर भेजा गया
toc news internet channal

शिमला : धोखाधड़ी के आरोपी और चैनल24 के मालिक और ठगे गए बेरोजगारों के बीच तीन माह पहले हुआ समझौता सिरे नहीं चढ़ पाया है। इस पर पुलिस चैनल के मालिक राजेंद्र सिंह विदान को रोहतक से गिरफ्तार कर शिमला ले आई। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे शुक्रवार तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। इस मामले में चैनल के महाप्रबंधक प्रेम शर्मा को पुलिस ने पिछले वर्ष गिरफ्तार कर लिया था, मगर चैनल मालिक भूमिगत हो गया था।

चैनल मालिक बीते साल नवंबर में पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़ा। गिरफ्तारी के बाद उसने बेरोजगार युवकों व युवतियों का पैसा लौटाने की पेशकश की। युवाओं ने इस पेशकश को स्वीकार करते हुए लिखित रूप में पुलिस को दिया कि यदि उन्हें पैसा लौटा दिया जाता है तो वह शिकायत वापस ले लेंगे। हालांकि आरोपी ने समझौते के बाद कुछ युवकों को 50 हजार रुपये दे दिए, लेकिन शेष राशि पर नहीं दी। चैनल मालिक तीन लाख रुपये और देने की बात कर रहा था, मगर दूसरा पक्ष साढ़े पांच लाख रुपये पर अड़ा रहा। समझौता सिरे नहीं चढ़ने के बाद आरोपी हरियाणा में फिर भूमिगत हो गया था।

गौरतलब है कि राजधानी में चैनल लांच करने से पहले राजेन्द्र विदान ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था, जिसमें झारखंड के एक स्थानीय नेता ने भी शिकायत की थी। नौकरी पर रखने से पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया गया था। इसके लिए उम्मीदवारों से 15 से लेकर 25 हजार रुपये की राशि ली गई। बेरोजगारों से पैसे लेने के बाद उन्हें न तो प्रशिक्षण दिया गया तथा न ही नौकरी पर रखा गया। बाद में पीड़ित बेरोजगारों ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद वह पुलिस तथा पीडि़तों को झांसा देकर भूमिगत हो गया था।  कार्यकारी एसपी रमेश पठानिया ने बताया कि चैनल मालिक को रोहतक से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे शुक्रवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।



*********************************************************************

सनसनी खोज खबर के लिए देखें न्यूज लिस्ट NEWS LIST


No comments:

Post a Comment