
बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मस्त अदाओं पर सिर्फ भारतीय
ही नहीं, बल्कि विदेशी भी फिदा हैं। इसीलिए तो भारतीय मैग्जींस के कवर
पेज पर अक्सर दिखाई देने वाली दीपिका को अब अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन
'प्लेब्वॉय
' के कवर पेज के लिए हॉट पोज देने का ऑफर मिला है। उल्लेखनीय है
कि प्लेब्वॉय मैग्जीन को एशियन महिलाएं कुछ ज्यादा ही पसंद आती हैं
इसीलिए उन्होंने दीपिका पादुकोण को ऑफर दिया है। अगर अंतरराष्ट्रीय एड
एजेंसी पर विश्वास करें तो दीपिका को आगामी सितंबर माह में प्रकाशित होने
वाली मैग्जीन में पोज देने के लिए 7.5 करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया है।
शुरूआत में माना जा रहा था कि दीपिका प्लेब्वॉय में हॉट पोज देने के लिए
तैयार हो जाएंगी और वे भी दृश्य की मांग के अनुसार टॉपलेस पोज में अपने
स्तनों को हाथ से छुपाती हुई दिखाई देंगी। लेकिन अब ऐसी भी खबर आ रही है
कि दीपिका ने टॉपलेस होने के लिए मना कर दिया है। दरअसल वे नहीं चाहतीं कि
उनके परिवार के लोग शर्मिंदगी महसूस करें।
No comments:
Post a Comment