Pages

click new

Wednesday, February 1, 2012

जैन मुनि गिरफ्तार, कई लड़कियों से हैं संबंध


आरोपी जैन मुनि

बदायूं। पिछले महीने एसएसपी नवनीत राणा के फोन पर गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे एसएसपी के सामने पेश किया, बाद में एसएसपी के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि पिछले महीने एसएसपी श्री राणा के मोबाइल पर फोन आया उस वक्त श्री राणा अपने आवास पर विश्राम कर रहे थे। उनका सीयूजी मोबाइल ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही के पास था। हैलो की आवाज करने पर फोन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली से बोल रहा है।  एसएसपी से बात कराओ, सिपाही ने कहा कि साहब अभी आराम कर रहे हैं, इसपर वह गालियां देने लगा। परेशान होकर सिपाही ने एसएसपी श्री राणा को फोन दिया तो भी वह नहीं माना उसने उन्हें भी अपशब्द कह दिए। श्री राणा ने उसकी मंशा पूंछी तो उसने बताया कि बिनावर थाने में उसके कुछ रिश्तेदार पकड़ गए हैं, उन्हें तत्काल छुड़वा दो नहीं तो तुम्हारी वर्दी उतरवा दी जाएगी।

इस धमकी से खफा एसएसपी ने सिपाही की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराकर उसका नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया। नंबर सर्विलांस पर लगने के बाद भी उसके कई फोन आए और उसने बदतमीजी बंद नहीं की। चूंकि उसके मोबाइल नंबर के अलावा और कुछ जानकारी नहीं थी, इसलिए पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही थी। काफी प्रयासों के बाद भी जब वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो एसएसपी श्री राणा ने इस केस का वर्कआउट करने की जिम्मेदारी सीओ सिटी श्रीश चंद्र को सौंपी। सीओ सिटी ने इसी
आरोपी जैन मुनि
दिशा में काम शुरू किया तो पता चला कि उसकी मोबाइल लोकेशन नोयडा के सेक्टर नं-66 की मिली। सीओ सिटी एसओजी को साथ लेकर नोयडा रवाना हो गए।

जहां पहुंचने के बाद पता चला कि अब उसकी लोकेशन वहां नहीं है। वह उझानी आ चुका है। पुलिस वहां से वापस लौट आई उझानी आने पर पता चला कि क्षेत्र के गांव सादुल्लागंज में फोन करने वाला ठहरा हुआ है। पुलिस ने वहां छापा मारा तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार करने के बाद उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम सत्यवीर यादव उर्फ जैन मुनि है। वह सादुल्लागंज का ही रहने वाला है। बचपन में ही घरवार छोडक़र वह जैन मुनि बन गया। दिल्ली में लोग उसे जैन मुनि उर्फ प्रदीप मुनि के नाम से ही जानते हैं। उसने पंजाब में अपना आश्रम बना लिया है। एसएसपी ने उसके रिश्तेदारों को नहीं छुड़वाया था इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया। पुलिस ने जब गांव में पता किया तो गांव वालों ने बताया कि वह मुनि के भेष में और भी कई धंधे करता है और गांव में उसका नाम कलुआ यादव भी है। पुलिस ने उसे एसएसपी श्री राणा के सामने पेश किया जहां से श्री राणा के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया।

मुनि के जाल में फंसी हैं कई युवतियां, हाई-प्रोफाइल लड़कियों से रखता है संबंध
 : एसएसपी से फोन पर बदसलूकी करने वाला सत्यवीर यादव उर्फ जैन मुनि उर्फ प्रदीप मुनि के प्रेमजाल में कई युवतियां फंसी हैं। इसके अलावा कई हाई प्रोफाइल लड़कियों से भी उसके नाजायाज संबंध हैं। इसका खुलासा उसके मोबाइल से हुआ है। मोबाइल के इनबाक्स और सेंट बाक्स में इस तरह के मैसेज पड़े हैं, जिनमें कोई युवती अपनी बेबसी को बयां कर रही है तो कोई उससे प्यार में धोखा देने की बात कह रही है। मुनि के मोबाइल से जो खुलासा हुआ है उससे पुलिस अधिकारी भी दंग रहे गए हैं। जिस इंसान ने जैन धर्म में अपने आप को मुनि यानि महात्मा बना रखा हो वह रंगीन दुनिया में पूरी ऐश के साथ कई लड़कियों की जिंदगी से खेल रहा है।

जैन मुनि देखने में तो ज्यादा सुंदर नहीं है, काले जिस्म पर सफेद पहनावा उसका आकर्षण है, वह जैन मंदिरों में अपना वर्चस्‍व कायम किए हुए है। मोबाइल में आए संदेशों पर मंथन करने के बाद पुलिस के कुछ कारिंदों ने उन नंबरों पर काल करके पता लगाया तो उनमें कई युवतियां हाई प्रोफाइल फेमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनमें कुछ नोयडा तो कुछ दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि मुनि ने उनसे शादी करने की बात कहकर संबंध बना लिए और अब ब्लैकमेल कर रहा है। एक युवती का कहना था कि उसे प्रदीप मुनि नाम बताकर उसे शादी का झांसा लगातार दिया जा रहा है। यह पूछने पर कि तुम्हारी मुलाकात कहां हुई तो उसने बताया कि वह एक मंदिर में जाती थी, वहीं से उसकी मुलाकात हुई और मुनि ने उससे कहा कि वह उससे शादी करके रंगीन दुनिया घुमाएगा। उसकी कई मुलाकातें हुईं, लेकिन अब वह उससे शादी की बात नहीं करता है। मुनि का असली चेहरा सामने आने पर लोग उसे श्रद्धा के साथ धोखा देने की बात कहकर काफी देर तक जलील करते रहे। लोगों के साथ पुलिस अधिकारी भी कह रहे थे कि ऐसे ईश्वर के पुजारियों ने आस्था को कलंकित कर दिया है।

कई पुलिस अधिकारियों से भी हैं मुनि के संबंध 

पकड़े गए जैन मुनि के संबंध पुलिस के कई उच्चाधिकारियों से भी हैं। मुनि ने बताया कि इसमें कई उसके शिष्य हैं। इसपर एसएसपी नवनीत राणा ने कहा कि अब तेरा भंडाफोड़ हो चुका है, सभी की नजर में तेरा असली चेहरा आ चुका है। इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिए कि इसके जो भी ठिकाने हैं, वहां सभी को सूचित कर इसका असली चेहरा जनता के सामने कर दिया जाए इससे कोई और इसके झांसे में न आए।

बदायूं से मनोज वर्मा की रिपोर्ट.

No comments:

Post a Comment