Pages

click new

Wednesday, February 8, 2012

पोर्न वीडियो देख रहे तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा



सीसी पाटिल, लक्ष्मण सवदी
बेंगलूरु| कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही के दौरान पोर्न वीडियो देखते पकडे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री लक्ष्मण सावदी के साथ सीसी पाटिल व कृष्णा पालेमार ने बुधवार सुबह भाजपा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है| वैसे अभी इन मंत्रियों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को नहीं भेजे गए हैं। खास बात यह है कि ये तीनों ही मंत्री मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के करीबी माने जाते हैं|

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के निजी टीवी चैनलों ने सहकारिता मंत्री सावदी को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए टीवी पर दिखाया है| जिस मोबाइल पर यह अश्लील वीडियो देखा जा रहा था, वह मोबाइल बंदरगाह मंत्री कृष्णा पालेमार का था। वहाँ मौजूद महिला व बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटिल भी उसी मोबाइल पर अपनी नजरें गड़ाए दिखे| इस घटना के प्रकाश में आने के बाद बीजेपी आला अधिकारीयों ने इन तीनो मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा देने का आदेश दिया| 

कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार दोपहर बीजापुर जिले में पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर चल रही बहस के दौरान मंत्री जी शायद बोरियत महसूस कर रहे थे और बोरियत को मिटाने के लिए उन्होंने अश्लील वीडियो में मन लगाना ठीक समझा, लेकिन शायद वह यह भूल गये थे की वहां लगे कैमरें में उनकी सब हरकते रिकार्ड हो रही हैं| 

उधर, इस बारे में सवादी ने सफाई देते हुए कहा, "पालेमर ने मुझे बताया कि ऐसी घटनाएं विदेशों में रेव पार्टी में होती हैं। मैं रेव पार्टी का वीडियो देख रहा था|" 

इस खबर के टीवी पर प्रसारित होने के बाद से नाराज लोगों ने आरोपी मंत्रियों के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया| वैसे इस घटना से सत्तारूढ़ भाजपा को काफी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा। वहीं, विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर ने इस घटना के लिए भाजपा मंत्रियों को निशाने पर लिया है|

No comments:

Post a Comment