Pages

click new

Tuesday, February 7, 2012

मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों व अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज

Manak-मानक अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासाभोपाल। लोकायुक्त संगठन ने जबलपुर जिले की तहसील सीहोरा के ग्राम झींटी में लगभग 600 करोड़ रुपए के लोह अयस्क के उत्खनन मामले में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों व अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
यह खुलासा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल व मनोजपाल सिंह ने सोमवार को खुलासा किया। दोनों नेता आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। संगठन के विधि सलाहकार एनवी कौर ने जिला पंचायत मुरैना के सदस्य मनोजपाल सिंह को भेजे पत्र में शिकायत के समर्थन में शपथ-पत्र व निर्धारित शुल्क जमा करने को कहा गया था।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व मनोजपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शुल्क जमा करने और शिकायत के संबंध में समर्थन पत्र देने की औपचारिकता को पूरा कर लिया गया है। मानक अग्रवाल ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत पंजीबद्ध हो जाने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ला, पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया और वनमंत्री सरताजसिंह से इस्तीफे की मांग की है।

No comments:

Post a Comment