Pages

click new

Sunday, February 26, 2012

महिला आयोग के सेक्सी का मतलब बताने पर बवाल

जयपुर।। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ' सेक्सी ' शब्द को नकारात्मक अंदाज में नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसका मतलब सुंदर होता है। ममता शर्मा के इस बयान को बीजेपी समेत कई महिला संगठनों ने 'आश्चर्यजनक' और महिलाओं के मनोबल को गिराने वाला करार दिया।

एक समारोह को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सेक्सी का मतलब होता है सुंदर और आकर्षक, इसलिए इसे नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए क्योंकि समस्या तब शुरू होती है जब इसे नकारात्मक तरीके से लिया जाता है।

एक महिला संगठन की ओर से आयोजित समारोह में ममता ने कहा, 'लड़के लड़कियों को सेक्सी कह कर छींटाकशी करते हैं लेकिन सेक्सी का मतलब होता है सुंदर और आकर्षक। हमें इसे नकारात्मक अंदाज में नहीं देखना चाहिए।'

कार्यक्रम के तुरंत बाद बीजेपी ने ममता शर्मा को आड़े हाथ लिया और उन पर ऐसे बयान देकर छेड़छाड़ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने ममता के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ''यह बड़ी शर्मनाक बात है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला महिलाओं के लिए ही ऐसी सोच रखती है।'

उन्होंने कहा, 'उनका बयान महिलाओं का मनोबल गिराने वाला है और कांग्रेस महिलाओं की सोच के प्रति अगर वाकई संवेदनशील है तो राष्ट्रीय महिला आयोग से उन्हें तुरंत हटाना चाहिए।'

राजस्थान के महिला और जन संगठन ने ममता शर्मा की टिप्पणी पर विरोध जताते हुए कहा कि ममता इस पद की गरिमा को खो चुकी हैं और उन्हें खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ की कविता श्रीवास्तव और महिला पुनर्वास समूह की रेनुका पामेचा के साइन से जारी प्रदेश के पंद्रह से ज्यादा महिला और बाकी संगठनों ने कहा कि ममता शर्मा के विचारों से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment