Pages

click new

Monday, February 27, 2012

कम बजट में बेस्ट लैपटॉप!


कम बजट में बेस्ट लैपटॉप!


बजट लैपटॉप है ‘सी’ सीरिज का तोशिबा सेटेलाइट सर्वश्रेष्ठ-10 बजट लैपटॉप में अगला नाम आता है ‘तोशिबा सेटेलाइट सी सीरिज सी-665-पी-50 10’ का, जिसमें 2जीबी की रैम क्षमता है, 320 जीबी की हार्ड डिस्क है और 2.0 गीगाहर्ट्ज़ का इंटेल पेंटियम का ड्यूल कोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत महज 19,500 रुपए है।      

-----------------------***************---------------------------




एचपी पैवेलियन भी है बजट लैपटॉप टॉप-10 बजट लैपटॉप में ‘एचपी पैवेलियन डीएम1 सीरिज डीएम1-3210 एयू’ भी शामिल हुआ है। इसमें 1.60गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल कोर प्रोसेसर अहि, 11.6 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है, 2 जीबी की रैम क्षमता, विंडो-7 ऑपरेटिंग सिस्टम और 320 जीबी की हार्ड डिस्क दी गई है। इस शानदार बजट लैपटॉप की कीमत महज 23,500 रुपए है।      


-----------------------***************---------------------------

बजट लैपटॉप में शामिल हुआ ‘लेनोवो एसेंसियल’ बजट लैपटॉप की सूची में शामिल हुआ ‘लेनोवो एसेंसियल जी सीरिज जी-570’ जिसमें 15.6 इंच का डिसप्ले स्क्रीन है, 2 जीबी की रैम क्षमता, 500 जीबी की हार्ड डिस्क और 1.5गीगाहर्ट्ज़ का इंटेल प्रोसेसर है। इसकी कीमत सिर्फ 21,500 रुपए है।      

-----------------------***************---------------------------
कम बजट में बेस्ट टॉप-10 लैपटॉप!

कम बजट में बेस्ट टॉप-10 लैपटॉप! आपकी जरूरत और आपकी जेब का ख्याल रखते हुए पेश हैं, उन्नत तकनीक के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर वाले चुनिंदा लैपटॉप जो महज 25,000 रुपए के अंदर ही आपको मुहैया हो जाएंगे। इन टॉप-10 बजट लैपटॉप की सूची मेंसबसे पहले नाम आता है ‘आसुस के-53एससी-एसएक्स-226डी’ का। 15.6 इंच के डिसप्ले स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 2.0गीगाहर्ट्ज़ का इंटेल पेंटियम का प्रोसेसर है, 2 जीबी की रेम क्षमता और 500 जीबी की हार्ड डिस्क दी गई है। इस बेहतरीन सुविधायुक्त लैपटॉप की कीमत सिर्फ 25,000 रुपए है।

-----------------------***************---------------------------


सैमसंग का बेहतरीन बजट लैपटॉप टॉप-10 बजट लैपटॉप में शामिल हुए ‘सैमसंग एनपी-305-यू1ए-ए02आईएन’ में 1.60गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल कोर प्रोसेसर है, 11.6 इंच का डिसप्ले स्क्रीन है, 2 जीबी की रैम क्षमता है, विंडो-7 ऑपरेटिंग सिस्टम और 320 जीबी की हार्ड डिस्क है। इसकी कीमत सिर्फ 23,500 रुपए है।      

-----------------------***************---------------------------

-----------------------***************---------------------------

No comments:

Post a Comment