Pages

click new

Wednesday, February 1, 2012

यूरिया खाद विक्रय मे हो रही काला बाजारी


यूरिया खाद विक्रय मे हो रही काला बाजारी धान 

खरीदी केन्द्र में समिति द्वारा भ्रष्टाचार

एलर्ट रिपोर्टर// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:-9753495684   
toc news internet channal

बहोरीबंद. विगत 18 जनवरी बाजार ग्राउन्ड में किसान सम्मेलन का आयोजन जनक एग्रोइंडस्टीज के तत्वधान में महेन्द्र दुबे एवं अजय गर्ग द्वारा किया गया। जिसमें बताया गया कि यूरिया खाद विक्रय केन्द्र में हो रही कालाबाजारी एवं वृहताकार सहकारी समितियों के विक्रताओं द्वारा धान खरीदी में केन्द्रों लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि कटनी प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विशिष्ट अतिथी भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष धु्रव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री क्रांति चौधरी, जनक एग्रोइन्डस्टीज के सी.ई.ओ. कुलदीप शुक्ला,कृषि मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहां कि हमारे बुर्जुग हमारे लिये खेती एवं बीज छोड़ गये है। जिसका उपयोग देश, विदेश तक किया जाता है। उन्होंने कहां कि नवजात शिशुओं को माता का दूध पिलाना अति आवश्यक है क्योंकि माता के दूध में पौष्टिक तत्व पाये जाते है। उन्होंने कहां कि जिस दिन कचरे की लड़ाई शांत हो लाएंगी। उस दिन क्षेत्र का विकास हो जाएंगा। प्रभारी मंत्री से कई लोगों ने शिकायत किया कि धान खरीदी केन्द्र में और यूरिया वितरण में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में शंकर महतो,जनपद अध्यक्ष मिठ्ठू लाल जैन, सुनील स्तनम, नरेन्द्र सैनी, गजेन्द्र मालगुजार, अनुविभागीय अधिकारी जी.पी.शर्मा, वी.के.एस.परिहार, एस.डी.ओ.पी. तहसीलदार जी.पी. अग्रवाल, टी.आई. वी.वी.पांडे आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment