Pages

click new

Saturday, February 11, 2012

बैतूल जिले में प्रतिदिन लूट रही अस्मत


छात्राओं के साथ दुराचार के मामले बढ़े

ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति  
(बैतूल // टाइम्स ऑफ क्राइम)  
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
toc news internet channal


बैतूल, प्रदेश के मुखिया उतरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बहू - बेटियो की सुरक्षा का दंभ भर रहे है वहीं बैतूल जिले में औसतन प्रतिदिन किसी न किसी बहू - बेटी के साथ दुराचार के मामले सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुंहबोली भांजिया सबसे अधिक दुराचार का शिकार बन रही है जिसमें आदिवासी छात्राओं का प्रतिशत सबसे अधिक है। जिले में एक सप्ताह में तीन मामले केवल आदिवासी छात्राओं के साथ सामुहिक दुराचार के घटित होना अपने आप में शर्मनाक है। 

सबसे शर्मनाक बात तो यह सामने आने लगी है कि ऐसे संवेदनशील मामलो में पुलिस प्रकरण तो दर्ज कर देती है लेकिन शासन का एक वर्ग ऐसे मामलो को झुठा बता कर आरोपियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब इस मामले में अधिकारी और तथाकथित जनप्रतिनिधियों की भी सांझेदारी किसी बड़े गठबंधन की ओर इशारा करती है। बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित गंज क्षेत्र में एक आदिवासी छात्रा को दिनदहाड़े उठाकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। छात्रा और उसके परिजन ने इसकी रिपोर्ट गंज चौकी में की है। बीती सुबह दस बजे के लगभग हमलापुर निवासी श्यामराव उईके की पुत्री घर से स्कूल जा रही थी। हमलापुर स्कूल पहुंचने से पहले ही आठवीं की छात्रा को राजेश ने रोक लिया। बाइक पर छात्रा को जबरन बैठा लिया। राजेश के साथ एक महिला भी थी।

राजेश ने छात्रा को अपने हमलापुर स्थित कमरे में ले जाकर दुराचार किया। छात्रा की मां ने कमरे पर पहुंचकर उसे छुड़ाया और रिपोर्ट गंज चौकी में की है। पुलिस ने राजेश और रानी पर 376, 342, 506,109, 3,2,5 एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि राजेश द्वारा पिछले तीन दिन से उसे रास्ते में रोककर परेशान किया जा रहा था। बीते सात दिनों में नाबालिग से ज्यादती का तीसरा मामला सामने आया है। नाबालिग स्कूली छात्रा से ज्यादती करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। घटना दिवस 10.30 बजे राजेश मोटर साइकिल पर रानी नाम की एक महिला को लेकर आया और उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर कल्लू-बल्लू की बाड़ी के पास एक मकान में ले गया। महिला उसे अकेला छोडक़र चली गई। 

इसके बाद राजेश ने उसे मारा और ज्यादती की। छात्रा ने बताया कि कुछ बताने पर परिवार के लोगों को मारने की धमकी दे रहा था। नाबालिग छात्रा को उसके भाई प्रदीप ने मकान में रोते हुए देखा और यह बात मां को बताई। इसके बाद नाबालिग छात्रा व मां ने गंज चौकी पहुंचकर युवक के खिलाफ ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई। गंज चौकी एएसआई ने बताया कि शिकायत पर ज्यादती का मामला दर्ज कर युवक की तलाश जारी है, जबकि राजेश का सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार कर अजाक थाने भेज दिया गया है।


*********************************************************************

सनसनी खोज खबर के लिए देखें न्यूज लिस्ट NEWS LIST


No comments:

Post a Comment