भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी अंकसूचियां तैयार करके बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो जालसाजों को धर दबोचा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) मनोज कुमार राय ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश सांवरिया और शफाकत हुसैन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि लम्बे समय से जालसाजी कर रहे सांवरिया के कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी अंकसूचियां बरामद की गयीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुसैन पलासिया क्षेत्र में टाइपिंग और फोटोकॉपी का संस्थान चलाता है। पुलिस ने इस संस्थान पर छापा मारकर फर्जी अंकसूची तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और कागज बरामद किये।
राय ने बताया कि यह गिरोह खासकर 10वीं और 12वीं की फर्जी अंकसूचियां बनाता था. हरेक फर्जी अंकसूची के बदले 10 से 15 हजार रुपये वसूले जाते थे।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
|
Pages
▼
click new
▼
No comments:
Post a Comment