Pages

click new

Wednesday, February 1, 2012

रॉयल्टी चोरी के मददगार खनिज नाके


क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
toc news internet channal

कटनीनगर के दो बाहरी मार्गो जबलपुर रोड़ तथा रीवा एवं पन्ना मोड़ पर स्थित खनिज नाके यूं तो खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगाये गये हैं। परंतु ये नाके वर्तमान में खनिज चोरों के सबसे बड़े हितैशी बने हुए हैं। स्टॉफ  की कमी से जूझ रहे खनिज विभाग के लिए होमगार्डस के सैनिक इन नाकों पर तैनात हैं। प्रत्येक नाके पर होमगार्ड लेन-देन में माहिर हो चुके हैं। वर्षो से एक ही जगह में जमें होने के कारण इनके सफेदपोश खनिज माफिया से बेहद ही मधुर संबंध बने हुये हैं और इस संबंध के चलते बिना पिट पास के नाके से गाड़ी निकालने का रेट फिक्स हैं। यह रेट खनिज के बाजार मूल्य के अनुसार एवं ट्रक की भार क्षमता के अनुसार अलग-अलग हैं। कोयला, मैंगनीज, रेत, गिट्टी, मुरूम, मार्बल, लाइम स्टोन, ईमारती लकड़ी एवं जबलपुर से आने वाली आदि खनिज सामग्री का अवैध कारोबार लंबे अरसे से फिक्स रेटों पर जारी हैं।  विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जबलपुर की ओर से रात में सैकड़ों गाडिय़ां रोजाना खप रही हैं, जिनमें से आधे से अधिक खेप बिना रॉयल्टी चुकाये माल लेकर आती हैं, इसी तरह अन्य खनिज में लगी गाडिय़ों को भी यदि जोड़ा जाये तो एक अनुमान के तहत प्रत्येक नाके से रात्रि में अधिकांश गाडिय़ॉं बिना पिट पास के सेटिंग से गुजर रही हैं। नाकों पर तैनात होमगार्ड के सिपाहियों की बल्ले-बल्ले हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का कारोबार उनकी जानकारी में लंबे अरसे चल रहा हैं। दबे स्वर में कुछ कर्मचारी द्वारा नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों से मिलीभगत होने की बात कही है। प्रतिदिन लाखों रूपये की रॉयल्टी चोरी पर अंकुश लगाने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठोस कदम उठाया जाना शासन हित में होगा।





*********************************************************************

सनसनी खोज खबर के लिए देखें न्यूज लिस्ट NEWS LIST


No comments:

Post a Comment