Pages

click new

Monday, February 13, 2012

गौवंश के अवैध व्यापार कब कसेगा शिकंजा


ब्यूरो प्रमुख // मनीष साहू ‘बन्टी’ (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) 
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001 

toc news internet channal

नरसिंहपुर जिले में संगठित तरीके से किये जा रहे गौवंश के अवैध व्यापार व परिवहन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कुछ दिन पूर्व सौंपे गये ज्ञापन मे संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान दिलाकर कार्यवाही की मांग की गई थी। ज्ञापन सौंपे अभी कुछ ही दिन बीते थे। 

कि नरसिंहपुर सिवनी मार्ग पर थाना मुंगावली  क्षेत्रांतगर्त ग्राम डुडवारा से कुछ दूरी पर पर दिनांक 4 फरवरी की रात्रि को गौवंश से भरमार एक ट्रक ले जाने की सूचना विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, पंतजलि योग समिति के सदस्यों को लगी। इन गौवंश तस्करों को रंगे हाथ पकडऩे हेतु उक्त लोग पहुंच पाते इससे पहले ही वह ट्रक में 32 गौवंशो को भरकर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने लगभग कई किलोमीटर तक सिवनी व छिंदवाड़ा जिले की सीमातंगर्त ट्रक का पीछा कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया। किंतु बोलेरो व स्कॉपियों वाहन को टक्कर मारकर उक्त ट्रक गौवंशों का लेकर भाग खड़ा हुआ। इस घटनाक्रम में कार्यकत्र्ताओं ने इन गौवंश तस्करों के स्थानीय एजेन्ट मुकेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल निवासी ग्राम डुडवारा व ट्रक में गौवंशो को भरवाने में सहायता करने वाले एक आदिवासी युवक माखन ठाकुर ग्राम लवेरी थाना मुंगावली को पकड़ लिया गया था।

इनके द्वारा जो जानकारी दी उसके अनुसार सिवनी निवासी व्यापारियों द्वारा रूपये देकर  मुंगावली क्षेत्र से गौवंशो की खरीदी की जाती है तथा पर्याप्त मात्रा में गौवंश की खरीदी होने पर सिवनी के उक्त व्यापारियों को सूचना दी जाती है तब एक निश्चित स्थान पर सभी गौवंशों को रात्रि ट्रक मे भरकर कत्लखाने रवाना कर दिया जाता है।  इस संबंध में यह भी जानकारी लगी की मुंगावली थाना के आरक्षकों द्वारा प्रति ट्रक भरते समय 1500/-रूपए की रिश्वत दी जाती है उक्त बात की तस्दीक करने जब हमारी टीम मुंगावली थाना पहुंची संबंधित पुलिस कर्मी द्वारा बताया गया कि उक्त युवकों द्वारा लम्बे समय से यह अवेध कार्य किया जा रहा था। तथा उसके द्वारा उन युवकों को इस कार्य से मना करने पर झूठा इल्जाम लगा रहा है। वहीं विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी यह बात मीडियाकॢमयों को बताई कि कुछ समय पूर्व गौवंश ये संबंधित ट्रक के परिवहन करने वाले ड्रायवर से प्राप्त डायरी जिसमें अति आवश्यक व चौंकाने वाली बातें दर्ज थी। वह पुलिस अधीद्वाक को सौंपी थी। उसके कुछ पेज सुरक्षित बचा लिये थे। 

जिसमें इस संगठित गौवंश व्यापार का हिसाब किताब कईयों की नींद उड़ा सकता है  जिस पर कार्यवाही होती तो काफी हद तक इस व्यापार पर रोक लग सकती थी। जिले में संगठित गौवंश व्यापार की पुख्ता जानकारी विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल व पतंजलि योग समिति के लोगों को है और मुंगावली क्षेत्र से इन गौवंश तस्करो के एजेन्ट भी पकड़ाये जा चुके है ऐसे में अब देखना ह यह है कि मुंगावली पुलिस इन लोगों को पकड़ पाती है या नहीं या फिर आने वाले समय में गौवंशों के अवैध व्यापार व परिवहन पर किस तरह से रोक लगा पायेगी कि नहीं यह देखने वाली बात होग।  

No comments:

Post a Comment