Pages

click new

Thursday, March 1, 2012

महिला आर्किटेक्ट ने दी थी हत्या की सुपारी


शेहला मसूद हत्याकांड: महिला आर्किटेक्ट ने दी थी हत्या की सुपारी


शेहला की हत्या तस्वीरें

भोपाल।
 शेहला मसूद हत्याकांड मामले में सीबीआई ने एमपी नगर से एक महिला आर्किटेक्ट की गिरफ्तारी कर ली है। महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने शेहला मसूद की सुपारी दी थी। सीबीआई अधिकारी आरोपी महिला को फ्लाइट से लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं।










सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति और शेहला के अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने भाड़े के शूटर से उसकी हत्या करवाई। यह भी पता चला है कि शूटर्स कानपुर से आए थे। विदित हो कि 16 अगस्त 2011 को आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की उनके कोहेफिजा स्थित निवास के सामने अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस हाई प्रोफाइल मामले को कोहेफिजा पुलिस जांच के बाद सुलझाने में नाकाम साबित हुई। इसके बाद परिजनों की मांग पर राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई लंबे समय से इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी। आरोपियों का सुराग देने वाले को सीबीआई ने दस लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी कर रखी थी। आरोपी महिला का आफिस भी शेहला मसूद के आफिस के पास ही है।

No comments:

Post a Comment