Pages

click new

Sunday, March 4, 2012

शहला मसूद हत्याकांड, भाजपा विधायक से पूछताछ


आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में प्रेम त्रिकोण उभरकर सामने आने के बाद अंतत: सीबीआई ने शनिवार को भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह को पूछताछ के लिए बुला ही लिया।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई द्वारा सिंह को पूछताछ हेतु बुलाने के लिए समन भेजा गया था और सिंह शाम साढ़े छह बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे देर रात तक पूछताछ की। सीबीआई इससे पहले भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।

शहला हत्याकांड में जाहिदा परवेज की गिरफ्तारी और इसमें प्रेम त्रिकोण उभरकर सामने आने के बाद नगर में शुक्रवार से ही इस बात की चर्चा थी कि सीबीआई भाजपा विधायक को पूछताछ के लिए बुलाएगी।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई अधिकारियों ने अकेले में पूछताछ करने के बाद उनसे तीनों आरोपियों जाहिदा, सबा फारुकी तथा शाकिब उर्फ डेंजर के सामने भी पूछताछ की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

बताया जाता है कि सीबीआई को जाहिदा परवेज के कार्यालय की तलाशी के दौरान जाहिदा और ध्रुवनारायणसिंह के बेहद नजदीकी संबंधों के सबूत मिले और उसी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया गया।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को भाजपा विधायक पर उस समय ही शक हो गया था, जब शहला की हत्या के बाद उनके पिता ने ध्रुवनारायणसिंह को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन किसी और को पकड़ाकर पूजा में होने का बहाना बनाया और उस दिन वे शाम को शहला के घर पहुंचे थे।

इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने होशंगाबाद रोड स्थित मैकमेन मोटर्स पहुंचकर इंडिका कार को भी जब्त किया, जिसे जाहिदा परवेज चलाया करती थी। अधिकारियों को शक है कि यह वही कार है जिसमें बैठकर शूटरों को हत्या की सुपारी दी गई थी।

No comments:

Post a Comment