Pages

click new

Tuesday, March 27, 2012

अर्जीनबीस करते हैं सह रजिस्ट्रारों की दलाली

क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)  
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal

कटनी . सह रजिस्ट्रार से सांठ गांठ कर चांदी काट रहे हैं।  वैसे भी ये कार्यालय में बैठे सह रजिस्ट्रार अपने मन मर्जी का ही करते हैं उस पर ये अर्जीनबीसों की साथ सांठगांठ से आम जन परेशान रहते हैं। और इन दोनों की मिली भगत से अधिकारी और अर्जीनबीस लाखों की कमाई कर रहे हैं। जो की हर महीने शासन को लाखों रूपय का चूना लगा रहे हैं। और अपनी कमाई के लिऐ नीत नये तानाबाना बुनने में लगे रहते हैं। 

रजिस्ट्री करने वालों को नाकों चना चबवाते हैं

आम व्यक्ति को रजिस्ट्री कराने के लिए ये सारे रजिस्ट्रार सारे नियम कानून बता कर रजिस्ट्री कराने वाले को नाको चना चबवा लेते हैं। इन रजिस्ट्रारों पर कोई उंगली न उठाई जाये इसलिए ये अपने सारे अवैध स्वरूप मिली राशी को अर्जीनबीसों के पास ही रहने देते हैं। ताकी किसी को गलतफ हमी न पैदा हो पाये। एक आम आदमी अपनी खुद की रजिस्ट्री बिना किसी अर्जीनबीस के नहीं करा सकता है। क्योंकि इन रजिस्ट्रारों के मिली भगत के चलते हो ही नहीं सकता है सूत्र तो यह भी कहने से नहीं हिचकिचाते की ये अर्जीनबीसों की चाल है अगर ऐसा नहीं करगें तो अर्जीनबीस और इन रजिस्ट्ररों दोनों की महीने की कमाई बंद हो जायेगी। और तो और सूत्र ये भी कहते हैं कि रजिस्ट्रार कार्यायल के बाहर कुछ ऐसे भी लोग जमा रहते हैं जो सिर्फ इन रजिस्ट्री करवानें वालों को सलाह देते हैं कि आप की रजिस्ट्री नहीं हो रही है तो में आपकी रजिस्ट्री करा दूंगा क्योंकि साहब से मेरी अच्छी पटती हैं। और बोले हुऐ दलाल ने रजिस्ट्री कराई तो उस रजिस्ट्री से सारे नियम कानून हटा दिये जाते हैं। और इन रजिस्ट्रारों को चाहिये क्या इनका ईमान और भगवान तो सिर्फ  पैसा है उन्हें कोई मतलब नहीं की कोई कितनी मेहनत करके जमीन खरीदा है या कोई गरीब भी इनके दरवाजे में खड़ा है। ये तो अपना सारा ईमान ही बेचा खायें हैं।अभी तो सूत्रों की मान कर लिखा है किन्तु टाइम्स ऑंफ  क्राइम की टीम खोज में लगी है जैसे ही तत्थ और सत्य सामने आयेगें उसके बाद हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी।

No comments:

Post a Comment