Pages

click new

Tuesday, March 20, 2012

रेल गाडिय़ों में जी.आर.पी.पुलिस कर्मी करते हैं लूट

रेल गाडिय़ों में लूट करने वाले पुलिसकर्मी गणेश सिंह और राजेन्द्र तोमर निलंम्बित

क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)  
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
                                       toc news internet channal

कटनी . लगातार रेल गाडिय़ों में हो रही लूट पाट जैसे दुष्कृत्यों में जी.आर.पी.अंकुश तो लगा नहीं पा रही है। उस पर ये जी.आर.पी. वालों की लूट से ट्रेन में लूट से सवारी पब्लिक बेजा परेशान रहती है। इन पुलिस कर्मीयों की अभद्रता से परेशान पब्लिक में आक्रोश व्याप्त रहता है। जी.आर.पी को शासन ने रेल गाडिय़ों में पब्लिक के जान माल की सुरक्षा के रखा है जिसका भुगतान हर महीने इन्हें सैलरी के रुप में शासन इन्हें पगार भी देती है किन्तु अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो जनता उस हिसक भक्षक को सबक सिखाने से भरी नहीं चूकती क्योंकि जनता के पास कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचता है।  

रेल में बैठी सवारी ने जी.आर.पी पुलिस को पीटा

16/03/12 को संघमित्रा रेल में बैठी पब्लिक जी.आर.पी. के इस दुष्कृत से इतनी भडक़ी की संघमित्रा बैग्लूर सीटी पटना को पहले डुंडी स्टेशन से आगे घने जंगल के बीच चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक ली और पब्लिक ने ट्रेन के ड्राईवर को ट्रेन आगे न बढ़ाने की धमकी भी दे डाली फिर दोनों जी.आर.पी.के पुलिस कर्मीयों को लूट और अभद्रता का सबक सिखाने के लिये पुलिस कर्मीयों पर भडक़ी पब्लिक टूट पड़ी और पुलिस कर्मीयों के साथ लत्तम जूता की कर दी उसके बाद बीच जंगल में ट्रेन को रोक कर जम के हंमागा मचाया।

जेब से छीने गये रूपए सवारी ने लगाया आरोप

ट्रेन में बैठी सवारी ने जी.आर.पी.पुलिस पर कुछ ऐसे आरोप लगाये हैं जो घोर निन्दनीय है। इन पुलिस कर्मीयों को ऐसे कृत करते शर्म नहीं आई कि जनता के जेब से रूपए निकाल कर एवं महिलाओं के साथ गाली गलौच जैसा कृत्य शोभावान नहीं कहलाते अगर रक्षा करने वाले ऐसा करगें तो उनके साथ पब्लिक ऐसा ही व्यवहार करती है फि र चाहे जो हो जाऐ।  

कटनी स्टेशन में खूब किया हंगामा

 कटनी स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 2 पर क्रोधित पब्लिक ने जम कर हंगामा मचाया एवं कटनी स्टेशन पर भी रोक कर भडक़ी पब्लिक ने कहा की जब तक इनकी गिफ्तारी नहीं होगी तब तक ये ट्रेन आगे के लिऐ रवाना नहीं होगी एवं भडक़ी पब्लिक फि र हंगामा शुरु कर दिया और जब तक इनकी गिरफ्तारी नही होगी न हम जायेगें और न ये ट्रेन यहां से जायेगी।

बीच बचाव के लिये आना पड़ा अन्य अधिकारियों को  

जब स्टेशन परिसर में हो रहे हंगामें की जानकारी सीटी पुलिस को लगी तो सी.एस.पी. गीतेश गर्ग एवं थाना प्रभारी डीएल तिवारी तथा आर.पी.एफ. प्रभारी संदीप सिंह को बचाव के लिए आना पड़ा तथा भडक़ी हुई पब्लिक को समझा कर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया कुछ लोग अपना बयान देने के लिये ट्रेन ही छोड़ दी। मजेदार बात तो यह हुई की जी.आर.पी. पुलिस कर्मीयों के खिलाफ संघमित्रा ट्रेन के गार्ड ने बयान में बताया की जी.आर.पी.के दो पुलिस कर्मी जनरल बोगी क्रं. 09413 पर पब्लिक के साथ लूट पाट एवं हाथापाई की जिससे ट्रेन में बैठी सवारी आपे से बाहर हो गई और संघमित्रा ट्रेन को डुंडी स्टेशन के आगे बीच जंगल में ट्रेन को रोक कर जम कर हंगामा किया।

No comments:

Post a Comment