Pages

click new

Monday, April 2, 2012

रिष्वत लेते रंगें हाथों पकड़े गये मंडी सचिव व लिपिक

क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
 toc news internet channal


कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त टीम का अचानक छापा
कटनी. केमिकल के जरिये खुली पोल डीएसपी एन एस धुर्वे ने बताया की कार्यालय में व्यापारी से बात चात और लेनदेन के बाद सचिव व वरिष्ठ लिपिक सफेद रंग की मारूती क्रमांक एमपी 20-0109 में सवार होकर कलेक्ट्रेट से निकलने वाले थे तभी ऐन वक्त पर लोकायुक्त टीम ने धेरा बंदी की ड्राईविंग साट पर मंडी सचिव और पीछे बड़े बाबू थे इनके द्वारा पास में रखी 10 हजार की गड्डी नीचे जमीन में फेंक दिया गया। मौके पर बरामद नोट में लगा केमिकल का टेस्ट किया गया और राज खुलना चालू हो गये जिसमें एक हजार के नोट चंद्रशेखर अग्निहोत्री के पास होना पाया गया और प्रमाणित हुआ।

मटानी ने कार्यालय में की थी शिकायत
डीएसपी धुर्वे ने बताया की इस मामले की शिकायत माधव नगर निवासी लक्ष्मीचंद मटानी फर्म श्रीराम उद्योग ट्रेडिग ने कार्यालय में शिकायत की थी मंडी में लायसेंस रिन्व्यूअल को लेकर अधिकारी परेशान कर रहे हैं। इस शिकायत की तष्दीक करने टीम पहूची थी। डीएसपी एस.पी चौधरी, निरिक्षक आस्कर किंडो, आरक्षक उपेंद्र सिंह, सुरेद्र भदौरिया, उमाकांत शुक्ला, आरक्षक चालक राकेश सिंह और कुठला थाना से पुस्पेंद्र सिंह पहुंचे थे। लायसेंस बनाने 30000 हजार में बयाना 10000 हजार रूपये की राशी मटानी के द्वारा दी गई। जांच में सामने आया है कि सचिव ने बोला था राशि बड़े बाबू को दे दो कार्यालय खुलने के बाद से दोपहर शाम तक लोकायुक्त टीम की कार्यवाही चलती रही।
मंडी के बड़े बाबू चंद्रशेखर अग्निहोत्री निजी मकान करीब 35 लाख


ऊपर चढ़ोत्री चढ़ाई जाती है।  
ठस बारे में व्यापारी लक्ष्मीचंद मटानी ने चर्चा में बताया की पिछले बीस सालों से फर्म का कारोबार मंडी से जुड़ा हुआ है। लायसेंस सिहोरा मंडी में किसी बात को लेकर निसस्त हुआ था माननीय उच्च न्यायलय में अपील की गई थी फैसला उनके पक्ष में हुआ था इसके बावजूद यहां के अधिकारी लायसेंस बनाने में आना कान करते रहे।मटानी का आरोप है कि बड़े बाबू का कहना था की लायसेंस भोपाल से निरस्त किया गया है भगवान को खुश करना पड़ेगा 50 हजार रूपये लग जायेगें पर काम हो जायेगा। फिर भी यहां लायसेंस नही बना और प्रताडऩा मिलती रही। मजबूरी वस लोकायुक्त से न्यायोचित फैसला कराने जानकारी दी गई। हरूआ स्थित कृषि उपज मंडी में 30 मार्च को सुबह तकरीबन 11 बजे लोकायुक्त टीम जबलपुर ने तबाड़तोड छापा मार लायसेंस संबंधी 50 हजार के सौदे में मंडी सचिव एम.पी. पाल और बड़े बाबू चंद्रशेखर अग्निहोत्री अग्रिम भुगतान 10 हजार रूपय के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये। इस कार्यवाही में मंड़ी परिसर में खलबली मच गई मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा भ्रष्ट्राचार के तहत लोकायुक्त ने मामला बनाया। लोकायुक्त में फंसे मंडी सचिव व बड़े बाबू के घर में भी दबिश दी।

दोनों के घर में दबिश
लोकायुक्त ने मंडी के सचिव व बड़े बाबू को रिष्वत लेते रंगे हाथों पकडऩे के बाद इनके घर जाकर चल और अचल संपत्ति की जांच की गई जिसमें लोकायुक्त उीएसपी एन. एस. धुर्वे ने बताया की राधिका होटल के पीछे रहने वाले मंडी के बड़े बाबू चंद्रशेखर अग्निहोत्री निजी मकान करीब 35 लाख और सतना में पुराना मकान एवं रीवा में प्लाट करीब 12 लाख रूपये, बैंक डिपॉजिट कुल ऐसे 50 लाख की सम्पत्ति का ब्यौरा तैयार किया गया।

No comments:

Post a Comment