Pages

click new

Monday, April 2, 2012

उमरिया पान के थाना प्रभारी की मनमानी

क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
 toc news internet channal

कटनी. उमरिया पान थाना प्रभारी की मुजरिमों के मेहरबानी इन दिनों कुछ ज्यादा ही बरस रही है। ऐसी ही धटना थाना उमरिया पान तहसील ढ़ीमरखेड़ा की प्रकाश में आई नेत्रहीन सुनील दाहिया पिता जागेश्वर उम्र 25 साल निवासी उमरिया पान ग्राम टोला तहसील ढ़ीमरखेड़ा को बिना किसी आरोप के पीटा गया जबकि एक मात्र कमाने वाले भाई को पुलिस की मेहरबानी के चलते 25 आम्र्स एक्ट के तहत फंसा कर जेल भेज दिया गया। 
नेत्रहीन सुनील दाहिया के साथ अन्याय

जबकि सुनिल दाहिया ने कलेक्टर से शिकायत किया है कि उमरिया के एसो झारिया ने मुझ पर गलत आरेप लगाया है एसो साहब अपने मन की कर रहे हैं आरोपियों को खुली छुट और आवेदक को मुजरिम बना दिया जाता है। सुनील दाहिया की माने तो 29/02/12 की रात में करीब 1 बजे के आस पास एक राय हो कर आशीष नाई,राजेश पटेल,सिन्तु काछी,शिव कुमारएवं नीरज विश्वकर्मा बीड़ी मांगने के बहाने घर में घुस गये और बीड़ी मांगने लगे जब बीड़भ् नहीं दी गई तो मुझे मेरे भाई बीरू दाहिया एवं मेरी मॉं को मारा पीटा गया तब मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सभी को उठा ले गई और किसी के साथ किसी को आरोपी न बनाते हुये सभी को छोड़ दिया गया और दोनों भाईयों पर फर्जी केस लगा कर थाने में पीटा गया ओर छोटे भाई पर 25 आम्र्स एक्ट लगा कर जेल भेज दिया गया।

 जब पांचों मिल कर मेरे परिवार के साथ मार पीट किया था उस मारपीट में छोटे भाई को गंभीर चोट आई और उमरिया पान अस्पताल में भर्ती किया गया था। किन्तु वाह रे पुलिसिया मेहरबानी मुजरिमों को बरी किया और आवेदक को फंसाना और जेल भेजना फितरत में बसा है। ये हमारे उमरिया पान के एसो झारिया की थानेदारी जब जो चाहे एवं अच्छी रकम मिले तो फरियादी को मुजरिम बनाना इनके लिये छोटी सी बात है। क्योंकि यही तो कर रहे हैं एसो झारिया। टोला निवासी एक व्यक्ति ने तो यह तक कह डाला और लिखित शिकायत टाइम्स ऑंफ क्राइम टीम को बताया की झारिया साहब तो जैसे उमरिया पान में सट्टे और जुआं खिलाने वालों को खुले लाईसेंस दिया जा रहा और झारिया साहब सिर्फ अपना घर भरते जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment