Pages

click new

Tuesday, April 17, 2012

निर्मल बाबा के इलाज से भक्त की तबीयत बिगड़ी, शिकायत दर्ज

निर्मल बाबा का असली सच लगातार सामने आ रहा है. निर्मल बाबा के भक्त रहे हरीश वीर सिंह ने आरोप लगाया है कि निर्मल से मुलाकात के लिए उनसे 11 हजार रुपए लिए गए थे. यह रकम देने के बाद जब मुलाकात हुई तो उनसे कहा गया कि मीठी खीर खाने से दिक्कतें दूर हो जाएंगी. हरीश वीर सिंह का कहना है कि ज्‍यादा खीर खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्‍होंने कहा कि वह डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि उन्हें शुगर की बीमारी है. बकौल सिंह, जब डॉक्‍टरी इलाज के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक होने लगा तब निर्मल बाबा की ओर से उन्हें फोन आया और कहा गया कि आप समागम में आइये और अपने स्वस्थ होने की बात रखिए. लेकिन हरीश ने इंकार कर दिया. पेशे से लेक्चरर हरीश ने अब मेरठ कोर्ट में शिकायत देकर निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. उनकी अर्जी पर एक मई को सुनवाई होगी.

उधर, मुजफ्फरपुर (बिहार) में सीजेएम कोर्ट में भी निर्मल बाबा के खिलाफ ऐसी ही शिकायत की गई है. सीजीएम ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी रंजुला भारती को जांच का आदेश देते हुए दो मई को मामले की अगली सुनवाई तय की है. भोपाल में भी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. सिटी एसपी का कहना है कि अभी शिकायतकर्ता का पक्ष जाना गया है. हमने पुलिस को निर्देशित किया है कि पूरे मामले की जांच करे. फिर हम निर्मल बाबा का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस जारी करेंगे और जरूरत हुई तो उनसे पूछताछ भी करेंगे. हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि क्या वाकई निर्मल बाबा लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस ने बाबा को राहत देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग ठुकरा दी है.

इस बीच, देश भर में निर्मल बाबा का विरोध जारी है. अजमेर में कांग्रेस पार्षद नौरत गुर्जर एवं युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र के महासचिव सर्वेश पारीक की अगुवाई में रविवार को युवा कार्यकर्ताओं ने निर्मल बाबा का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने धर्मप्रेमियों की भावना के साथ कुठाराघात करने पर आक्रोश जताया. कांग्रेस कार्यकर्ता पार्षद एवं महासचिव की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर बाबा के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की गई, बाद में पुतला फूंका.

No comments:

Post a Comment