Pages

click new

Sunday, April 29, 2012

हर पत्रकार को अधिमान्यता दी जाना चाहिये : विनय डेविड


नरसिंहपुर. आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोशिएशन के प्रांतीय महासचिव श्री विनय जी डेविड ने पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं एवं उनके निराकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं जिले के पत्रकारों को एकत्रित होकर शासन से मिलने वाली सुविधाओं और हर पत्रकार को जिला कार्यालय में पंजीबद्ध करने एवं अधिमान्यता की मांग शासन से की जाना चाहिएं जिसके लिए आइसना की नरसिंहपुर इकाई के गठन के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। आइसना की सदस्यता हेतु मनीष साहू एवं अमर नौरिया से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में पत्रकार सलामत खान, अमर नौरिया, मनीष साहू, राजीव कटारे, डॉ. पंकज विश्वास, विपिन दुबे (महाकाल), मंजीत छाबड़ा, बबलू मेहरा, राजीव ऋषि जैन, जगदीश प्रसाद राव, राकेश शर्मा, आनंद नेमा, विमल बानगात्री, भोजराज पटेल, श्रीवास्तव एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

1 comment:

  1. डेविड जी अधिमान्य के बदले सर्वमान्य पत्रकार होना चाहिए। सरकारी तमगा सुविधा भोगी लोगो के लिए होता है। जब तक आम जनता आपको पत्रकार नहीं मानेगी तब तक सरकार बिल्ला गले में लटकाने का क्या फायदा ...?

    ReplyDelete