Pages

click new

Tuesday, April 3, 2012

जेल में आए एलसीडी-डीटीएच, सजा के नाम पर फुल ऐश

कपूरथला। अपनी बेटी के गर्भपात के मामले में कपूरथला जेल में बंद पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर जेल में रहते हुए भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट पा रही हैं। कोर्ट ने उन्हें पांच साल के कठोर कारावास की सजा दी है लेकिन जेल प्रशासन का कहना है कि उसके पास पैसे की कमी है जिसके चलते वो जागीर कौर से कोई कठोर काम नहीं करवा पा रहा।
पंजाब की सबसे ताकतवर महिला विधायक को जेल प्रशासन की तरफ से लगातार वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। बीबी जागीर कौर से मिलने वालों को बिना रोकटोक उनके पास भेजा जा रहा है। जेल में सुख-सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। जागीर कौर के आने के बाद वहां एलईडी टीवी और डीटीएच कनेक्शन लगाए जा रहे हैं।
जेल में आए एलसीडी-डीटीएच, सजा के नाम पर फुल ऐश
बीबी जागीर कौर को महिला वार्ड में दूसरे कैदियों से दूर रखा गया है। ये भी कहा जा रहा है कि गर्मी बढ़ने पर वार्ड में एसी भी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं बीबी मोबाइल फोन पर धड़ल्ले से बात कर रही हैं। दिन में अधिकतर वक्त उनका विजिटर रूम में ही बीतता है क्योंकि बीबी से मिलने कई राजनीतिक हस्तियां आ रही हैं। पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर अपनी ही बेटी हरप्रीत के अपहरण और जबरन गर्भपात की दोषी पाई गई है। इस मामले में उसे पांच साल सश्रम कारावास की सजा हुई है।
नियम के मुताबिक अगर किसी अपराधी को कठोर सजा मिली हो तो उससे जेल में कठिन काम करवाए जाते हैं। इन कामों में पत्थर तुड़वाना भी शामिल है लेकिन डीजीपी जेल की सफाई है कि पैसे की कमी की वजह से उनके पास कठोर सजा का पालन कराने के लिए औजार ही नहीं हैं।
डीजीपी जेल शशिकांत ने कहा कि मुझे पता चला है कि जागीर कौर को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला है इसलिए मैंने जांच के लिए आईजी को भेजा है। साथ ही जेल अधीक्षक से सफाई मांगी है। हमारे विभाग के पास पैसों की कमी है लिहाजा कैदियों से काम कराने के लिए औजार वगैरह खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं जिसकी वजह से सश्रम कारावास की सजा वाले कैदियों से भी हम काम नहीं करवा पा रहे।

No comments:

Post a Comment