Pages

click new

Monday, April 2, 2012

खुरई रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं का भण्डार

तहसील प्रतिनिधि // सत्य प्रकाश शर्मा  (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रतिनिधि से संपर्क:-98268 55356

 toc news internet channal

खुरई.  नगर में स्थित रेलवे स्टेषन पर भारी अव्यवस्थायें है सफाई विधिवत् नहीं कराई जाती है लोंगो को पानी पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। एक वाटर कूलर रखा है जो किसी नगर वासी ने अपने स्व. पिता की स्मृति में रखवाया गया है रेलवे की ओर से कोई भी ठंडे पानी की व्यवस्था यात्रियों को नहीं है। रेलवे का एक नल चलता है जो गरम पानी उगलता है। सुरक्षा के नाम पर पूरे रेलवे स्टेशन पर मात्र दो ही सुरक्षा कर्मी है। जिनमें एक जी.आर.पी. तथा एक अन्य सुरक्षा कर्मी है। जो चारों तरफ से खुले हुऐ प्लेट फॉर्म की व्यवस्था, देख-रेख आदि करने में अस्मर्थ रहते है। 

रेलवे स्टेषन पर इन दिनों मंगलवार एवं शनिवार को भारी भीड़ होती है पूरा स्टेशन खचाखच भरा रहता है जिसका लाभ खुरई नगर के असमाजिक तत्व स्वंय व अपने नाबालिक छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों को रेलवे स्टेशन भेंजकर जेब कटी, चैन चोरी, व अन्य चोरियां यात्रियों की खुलेआम हो रही है।  कुछ अपराधी भागने मेें असमर्थ है नाबालिग छोटे-छोटे अपराधी है जिन्हे जी.आर.पी. पुलिस कर्मी कभी कभार पकडक़र छोड़ देते है। शहर का रेलवे स्टेशन कुछ शहर के लोगों ने घूमने का क्षेत्र बना लिया है चारों तरफ खुला होनें से प्लेंट फॉर्म टिकिट नहीं बिकते तथा असमाजिक तत्व खुले आम रेलवे के चंद अधिकारियों कर्मचारियों की नजरें बचाकर रेलवे का सामान आसानी से चोरी हो रहा है। यात्रियों के साथ अन्याय हो रहा है। रेलवे की जैसी व्यवस्था हर जगह देखी गयी है वैसी खुुरई में नही है । इसलिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसी समस्या का निवारण करने के लिए जनहित में तत्काल कार्यवाही हेतु तथा शासन को हो रही भारी क्षति को बचाया जावें तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम जनहित व रेलहित में किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment